फतेहपुर: चांदपुर एतिहासिक दंगल स्टेडियम बनाने पर किसानों ने जताई आपत्ती

डीएन ब्यूरो

अमौली ब्लाक के चांदपुर में ऐतिहासिक दंगल का वर्ष में एक बार आयोजन किया जाता है, जहां हजारों की संख्या में दर्शक इकठ्ठा होते हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

स्टेडियम बनाने पर किसानों ने जताई आपत्ती
स्टेडियम बनाने पर किसानों ने जताई आपत्ती


फतेहपुर: अमौली ब्लाक के चांदपुर में ऐतिहासिक दंगल का वर्ष में एक बार आयोजन किया जाता है, जहां हजारों की संख्या में दर्शक इकठ्ठा होते हैं। जहां स्टेडियम बनाने के लिए शासन से लगभग 30 लाख रुपए की स्वीकृति मिली है लेकिन वहीं श्याम देवी ने गाटा संख्या 4278 की हदबंदी दायर कर रखी है।

जो जमीन श्याम देवी सहित कष्णा कुमार, रामदास, भगवान दास  किसानों के नाम दर्ज है किसानों का कहना है की हमारी जमीन की पक्की नाप की जाए और हमारी जमीन मिलने के बाद स्टेडियम का निर्माण किया जाए हमें कोई एतराज़ नहीं है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार किसानों ने कोर्ट से विवादित ज़मीन का स्टे ले लिया है, जहां उप जिलाधिकारी ने निर्माण कार्य पर रोक लगा रखी है लेकिन किसानों का आरोप है की ग्राम प्रधान द्वारा जबरन निर्माण करने की कोशिश की जा रही है।










संबंधित समाचार