दो माह बाद भी नहीं हुआ किसान हत्याकांड का खुलासा, गुलाबी गैंग लोकतांत्रिक ने थाने का किया घेराव

फतेहपुर जिले के जहानाबाद थाना क्षेत्र में किसान विभू सिंह की हत्या के दो महीने बाद भी हत्या का खुलासा नहीं हुआ है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 10 April 2025, 8:08 PM IST
google-preferred

फतेहपुर जिले के जहानाबाद थाना क्षेत्र में किसान विभू सिंह की हत्या के दो महीने बाद भी पुलिस द्वारा मामले का खुलासा न किए जाने पर गुलाबी गैंग लोकतांत्रिक ने गुरुवार को थाने का घेराव किया। अध्यक्ष हेमलता पटेल के नेतृत्व में मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपते हुए संगठन ने त्वरित न्याय की मांग की और थाना पुलिस की शिथिल कार्यशैली पर सवाल खड़े किए।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, ज्ञापन में बताया गया कि 8 फरवरी को ग्राम बुढ़वा निवासी किसान विभू सिंह का शव खेत में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला था। गले और चेहरे पर चोटों के निशान थे। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई, लेकिन एफआईआर दर्ज कराने में 10 दिन लग गए। 19 फरवरी को मामला दर्ज हुआ, मगर आज तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई।

संगठन ने आरोप लगाया कि हत्या स्थल के पास कंजरन डेरा गांव में अवैध शराब का कारोबार चल रहा है, जिसकी कई बार शिकायत के बावजूद पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। घेराव के दौरान सीओ वीर सिंह मौके पर पहुंचे और थाना प्रभारी अमित कुमार को जांच में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने भरोसा दिलाया कि घटना का जल्द खुलासा होगा और दोषियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

संगठन ने हथगांव क्षेत्र में हुए ट्रिपल मर्डर केस को लेकर भी गंभीर चिंता जताई और प्रशासन से कड़ी कार्रवाई व पीड़ित परिवार को न्याय देने की मांग की। अध्यक्ष हेमलता पटेल ने कहा कि यदि जल्द न्याय नहीं मिला तो संगठन वृहद आंदोलन के लिए बाध्य होगा। इस दौरान सरला सिंह, अनीता सचान, उत्तरा देवी, शशिकला, नीता, संयोगिता, दीपिका, सुनीता सहित बड़ी संख्या में महिलाएं मौजूद रहीं।