फतेहपुर में दिखी लापरवाही, यूपी बोर्ड परीक्षा शुरु होने के बाद पहुंचे गार्ड

विश्व दीपक अवस्थी

फतेहपुर जिले में हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाओं को लेकर पुलिस और प्रशासनिक व्यवस्था नाकाफी नजर आयी। पूरी खबर..

फतेहपुर का सरस्वती बाल मंदिर इंटर कालेज
फतेहपुर का सरस्वती बाल मंदिर इंटर कालेज


फतेहपुर: जिले में बोर्ड परीक्षा के दौरान पुलिस प्रशासन की लचर व्यवस्था दिखायी दी है। परीक्षा शुरू होने के बाद पहुंचे गार्ड।

पिछले वर्षों की अपेक्षा इस वर्ष कुछ जल्दी शुरू हुई बोर्ड की परीक्षाएं आज सुबह से प्रदेश के सभी परीक्षा केंद्रों में शुरू हो गई हैं आज हाईस्कूल का प्रथम पाली में सुबह गृह विज्ञान की परीक्षा है वहीं इंटरमीडिएट में साहित्यिक हिंदी की परीक्षा सुबह 7:30 से शुरू हो गई है।

यह भी पढ़ें: यूपी बोर्ड परीक्षा से जुड़ी सबसे बड़ी खबर.. डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने मारा हेलीकॉप्टर से छापा

जहां शासन बोर्ड परीक्षाओं को लेकर संजीदा है वहीं जिले की पुलिस व प्रशासनिक लचरता सामने साफ दिख रही है।

डाइनामाइट न्यूज़ की टीम ने जब सरस्वती बाल मंदिर इंटर कॉलेज, रघुवंशपुरम में परीक्षा का जायजा लिया तो देखा कि परीक्षा शुरु होने तक पुलिस प्रशासन का एक सिपाही भी वहां नहीं था.. ऐसे में नकल विहीन परीक्षा कराना कितनी सार्थक होगी.. यह एक बड़ा प्रश्न चिन्ह है।

इस बार की परीक्षा कक्षों में सीसीटीवी की व्यवस्था की गई है। प्रत्येक परीक्षा के बाद सीडी को यूपी बोर्ड को भेजा जायेगा।










संबंधित समाचार