फतेहपुर: डीएम ने किया गांवों का औचक निरीक्षण, अवैध कब्जे हटाने के निर्देश, ग्रामीणों में हड़कंप

डीएन संवाददाता

जिले में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ जिलाधिकारी आंजनेय कुमार सिंह द्वारा चलाया गया अभियान अब शहरों से गांवों और कस्बों में पहुंच गया है। डीएम ने मंगलवार को खुद अतिक्रमण का जायजा लेने के लिये कई गांवों का जायजा लिया और टीम को अवैध कब्जे हटाने के निर्देश दिये, जिससे ग्रमीणों में हड़कंप मच गया। डाइनामाइट न्यूज़ की स्पेशल रिपोर्ट

गांव के औचक निरीक्षण के लिये जाते डीएम
गांव के औचक निरीक्षण के लिये जाते डीएम


फतेहपुर: जिले में चलाया जा रहा अतिक्रमण विरोधी अभियान अब शहरों से बाहर गांवों की तरफ बढ़ गया है। जिलाधिकारी आंजनेय कुमार ने गांवों और कस्बों में फैले अतिक्रमण का जायजा लेने के लिये मंगलवार को कुछ ग्रामीण क्षेत्रों का औचक निरीक्षण किया और शीघ्र अवैध कब्जे हटाने को कहा। उन्होंने वहां सभी सरकारी जमीन समेत सड़कों की पैमाइश कराने के भी निर्देश दिये। जिलाधिकारी के कड़े तेवरों से यहां के ग्रामीणों में हड़कंप मचा हुआ है। 

 

ग्रामीणों से बातचीत करते जिलाधिकारी

शहर के बाद ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध कब्जों का जायजा लेने के लिये जिलाधिकारी ने मंगलवार को विकास खंड बहुआ के ग्राम सुकेती का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस मौके पर उन्होंने ग्राम विकास अधिकारी और ग्राम प्रधान को गांव में टूटी नालियों समेत खड़ंजा बनवाने के भी सख्त निर्देश दिये। उन्होंने गांव में शौचालयों निर्माण कार्यों समेत अन्य बुनियादी सुविधाओं का भी जायजा लिया। 

इस मौके पर जिलाधिकारी के सख्त तेवर देखने को मिले। डीएम ने लेखपाल, ग्राम विकास अधिकारी व अन्य संबंधित अधिकारियों को गांव और आसपास मौजूद सड़कों, नालियों समेत सरकारी भूमि की पैमाइश करने और अतिक्रमण को हटाने के सख्त निर्देश दिये। डीएम ने लोगों से खुद ही अपने अवैध कब्जों को हटाने के लिये कहा और ऐसा न होने पर सख्त कार्यवाही के आदेश भी दिये। डीएम के कड़े तेवरों से ग्राम प्रधान समेत ग्रमीणों में हड़कंप मचा हुआ है। 










संबंधित समाचार