फतेहपुर में बोले डीजीपी, छात्रायें अन्याय के खिलाफ खुलकर सामने आयें

डीएन संवाददाता

नारी सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत जागरुकता कार्यक्रम के लिये फतेहपुर पहुंचे डीजीपी सुलखान सिंह ने छात्राओं को एक नया स्लोगन "चुप्पी तोड़ेंगे, अब मुंह खोलेंगे" देकर हर अन्याय के खिलाफ खुलकर सामने आने के लिये प्रेरित किया।



फतेहपुर: यूपी के डीजीपी सुलखान सिंह ने आज कल्यानपुर थाना क्षेत्र के श्री सद्गुरु विद्यालय गुरुकुल, दूधी कगार में छात्राओं को एक नया स्लोगन "चुप्पी तोड़ेंगे, अब मुंह खोलेंगे" दिया। डीजीपी ने छात्राओं को आश्वस्त किया कि वे किसी भी परिस्थिति में अन्याय सहन न करें और हर अन्याय के खिलाफ खुलकर सामने आयें, पुलिस प्रशासन हमेशा उनकी मदद के लिये तत्पर है।

डीजीपी सुलखान सिंह ने मेधावी छात्रों को भी किया सम्मानित 

 

अपने सम्बोधन में डीजीपी ने डायल 100 और वीमेन हेल्पलाइन नंबर 1090 के बारे में भी छात्राओं को जानकारी दी। उन्होंने कहा कि छात्राएं किसी भी परिस्थिति में अन्याय न सहें, पुलिस प्रशासन सदैव उनके साथ है।

कार्यक्रम प्रस्तुत करते छात्र

 

कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पंचायत सदस्य डॉ नरेंद्र सिंह गौतम ने की तथा कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के प्राचार्य स्वयंबर सिंह ने किया। इस अवसर पर मेधावी छात्र-छात्राओं के साथ गणमान्य व्यक्तियों का सम्मान भी किया गया। कार्यक्रम के समापन के बाद सुलखान सिंह ने  वृक्षारोपण भी किया।

 

नारी सुरक्षा के इस कार्यक्रम के दौरान सर्वोदय इंटर कॉलेज के छात्र-छात्राओं सहित फतेहपुर के डीएम कुमार प्रशान्त, एसपी श्रीपर्णा गांगुली सहित अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे। नारी सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत आयोजित इस कार्यक्रम की शुरूआत दीप प्रज्वलन के साथ हुई। साथ ही विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने सरस्वती वंदना और देशभक्ति गान भी प्रस्तुत किया। 










संबंधित समाचार