Road Accident in Fatehpur: महाकुंभ जा रहे श्रद्धालु ने सड़क हादसे में गंवाई जान

फतेहपुर के खागा कोतवाली क्षेत्र के अकोढ़िया मोड़ के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 31 January 2025, 5:02 PM IST

फतेहपुर: जनपद के खागा कोतवाली क्षेत्र के अकोढ़िया मोड़ के पास एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना हो गई। महाकुंभ स्नान के लिए जा रहे 70 वर्षीय श्रद्धालु की मौत हो गई। मृतक की पहचान हरियाणा के करनाल जिले के कुंजपुर थाना क्षेत्र के बड़ा गांव निवासी जितेंद्र सिंह (पुत्र भोपाल सिंह) के रूप में हुई है। वह अन्य श्रद्धालुओं के साथ बस से प्रयागराज जा रहे थे।  

घटना तब हुई जब हाईवे पर स्थित एक ढाबे पर बस यात्रियों के जलपान और शौच क्रिया के लिए रुकी। जितेंद्र सिंह बस से उतरकर सड़क पार कर रहे थे, तभी प्रयागराज की ओर से आ रही तेज रफ्तार आर्टिगा कार ने उन्हें टक्कर मार दी। जोरदार टक्कर लगने से उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया।  

खागा कोतवाली के उपनिरीक्षक सत्य प्रकाश पाठक ने बताया कि दुर्घटना के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने वाहन और आरोपी चालक की तलाश शुरू कर दी है। शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Published : 
  • 31 January 2025, 5:02 PM IST