फतेहपुर कारागार में विचाराधीन कैदी की मौत, हत्या के मामले में हुई थी कैद

फतेहपुर जिला कारागार में बंद एक विचाराधीन कैदी की बीमारी से मौत हो गयी। यह जानकारी एक अधिकारी ने मंगलवार को दी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 27 September 2022, 4:33 PM IST
google-preferred

फतेहपुर: फतेहपुर जिला कारागार में बंद एक विचाराधीन कैदी की बीमारी से मौत हो गयी। यह जानकारी एक अधिकारी ने मंगलवार को दी।

फतेहपुर जिला कारागार के अधीक्षक मोहम्मद अकरम ने बताया कि हुसैनगंज थाना क्षेत्र के भिटौरा गांव का रहने वाला रामनाथ रैदास (60) हत्या और हत्या के प्रयास के मामले में 30 अप्रैल 2022 से कारागार में बंद था।

यह भी पढ़ें: PFI के खिलाफ देश भर में फिर से छापेमारी, ताबड़तोड़ गिरफ्तारियां, 8 राज्यों के 170 लोग हिरासत में, जानिये ये बड़े अपडेट

उन्होंने बताया कि विचाराधीन कैदी रामनाथ हृदय और गुर्दे की बीमारी से पहले से ही ग्रसित था। उसका जेल के अस्पताल में इलाज चल रहा था। अकरम ने बताया कि तबीयत में सुधार नहीं होने पर उसे कानपुर के हैलट अस्पताल भेज दिया गया था, जहां से कुछ दिन पूर्व ही वह जेल वापस आया था।

यह भी पढ़ें: फतेहपुर में पुलिस मुठभेड़ में घायल दो गौ-तस्कर गिरफ़्तार

कारागार अधीक्षक ने बताया कि सोमवार की रात फिर से तबीयत बिगड़ी तो उसे तुरन्त जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि मृत कैदी के परिजनों को घटना की सूचना देकर शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।(भाषा)

Published : 
  • 27 September 2022, 4:33 PM IST

Related News

No related posts found.

Advertisement
Advertisement