टेरर फंडिग: PFI के खिलाफ देश भर में फिर से छापेमारी, ताबड़तोड़ गिरफ्तारियां, 8 राज्यों के 170 लोग हिरासत में, जानिये ये बड़े अपडेट
राष्ट्रीय जांच एजेंसी समेत पुलिस की संयुक्त टीम ने एक बार फिर से पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के खिलाफ देश भर में छापेमारी की है। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में पढ़िये पूरा अपडेट
नई दिल्ली: टेरर फंडिंग समेत आतंकी गतिविधियों को लेकर पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) के खिलाफ राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) का अभियान जारी है। एनआईए से मिली लीड के आधार पर 8 राज्यों की पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियों ने एक बार फिर पीएफआई के देशभर में फैले कई ठिकानों पर छापेमारी की है। अब तक 8 राज्यों से पीएफआई के 170 से ज्यादा मेंबर्स को हिरासत में लिया गया है. वहीं दिल्ली के जामिया में धारा-144 लागू की गई है।
पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के खिलाफ हाल के दिनों में पुलिस व सुरक्षा एजेंसियों की यह दूसरे राउंड की रेड है। पहले राउंड में एक दर्जन राज्यों में हुई छापेमारी के बाद एनआईए पीएफआई के कई मेंबर्स को गिरफ्तार किया।
यह भी पढ़ें |
Terror Funding: टेरर फंडिंग के खिलाफ NIA का बड़ा एक्शन, जम्मू-कश्मीर समेत कई ठिकानों पर छापेमारी
मगंलावर को पीएफआई के खिलाफ दूसरे राउंड में राजधानी दिल्ली समेत यूपी, कर्नाटक, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश व अन्य राज्यों में एक साथ PFI के खिलाफ एक्शन हुआ है। दिल्ली के शाहीनबाग में जहां अर्ध सैनिक बल गश्त कर रहे हैं जबकि जामिया में धारा-144 लागू की गई है। दिल्ली पुलिस ने करीब 30 लोगों को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के मुताबिक शाहीनबाग इलाके से शोएब नाम के शख़्स को हिरासत में लिया गया है। वहीं जामिया यूनिवर्सिटी प्रशासन ने छात्रों को सर्कुलर जारी किया है। 19 सितंबर से 17 नवंबर तक धारा 144 लागू रहेगी। जामिया यूनिवर्सिटी के छात्रों को हिदायत दी गई है कि कैंपस के भीतर या बाहर समूह में इकट्ठा ना हों।
यह भी पढ़ें |
आतंकवाद वित्त पोषण मामले में किश्तवाड़ में चार ठिकानों पर छापेमारी, जानिये पूरा अपडेट
उधर बेंगलुरू के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, कानून-व्यवस्था, आलोक कुमार ने कहा कि आज सुबह 3 बजे से 11 बजे तक कर्नाटक पुलिस ने अलग-अलग ज़िलों में PFI के कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया है। इन लोगों ने समाज में अशांति फैलाने का पहले भी प्रयास किया है और अब भी ऐसी गतिविधियों में शामिल हैं।