Crime in UP: फतेहपुर में पुलिस मुठभेड़ में घायल दो गौ-तस्कर गिरफ़्तार

डीएन संवाददाता

फतेहपुर जिले में बिंदकी कोतवाली पुलिस और विशेष अभियान समूह (एसओजी) ने मुठभेड़ में घायल दो गौ-तस्करों को गिरफ्तार किया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

मुठभेड़ में घायल दो गौ-तस्कर गिरफ़्तार
मुठभेड़ में घायल दो गौ-तस्कर गिरफ़्तार


फतेहपुर (उप्र): फतेहपुर जिले में बिंदकी कोतवाली पुलिस और विशेष अभियान समूह (एसओजी) ने मुठभेड़ में घायल दो गौ-तस्करों को गिरफ्तार किया।

यह भी पढ़ें: फतेहपुर में बाढ़ के पानी के साथ गांव में बहकर आया मगरमच्छ, दहशत में लोग

पुलिस अधीक्षक (एसपी) राजेश कुमार सिंह ने रविवार को बताया कि शनिवार रात करीब 11 बजे मुखबिर की सूचना पर बिंदकी कोतवाली पुलिस और एसओजी प्रथम की टीम आलमगंज प्रतापपुर गांव के पास पहुंची। पुलिस टीम को देखते ही गौ-तस्करों ने गोलीबारी शुरू कर दी और जवाबी कार्रवाई में गौ-तस्कर अंसार और शाकिब उर्फ चींटा पैर में गोली लगने से घायल हो गए। उन्हें जिला अस्पताल भेजा गया, जबकि एक अन्य तस्कर फरार हो गया।

यह भी पढ़ें: महराजगंज में शारदीय नवरात्रि के पहले दिन श्री दुर्गा मंदिर में उमड़ी भक्तों की भीड़, ‘जय माता दी’ के साथ श्रद्धालु कर रहे दर्शन

एसपी ने बताया कि पुलिस ने दोनों अभियुक्तों के पास से दो तमंचा, कारतूस, एक मोटर साइकिल, गोकशी में इस्तेमाल किये जाने वाले औजार और एक गाय बरामद की है।

उन्होंने बताया कि अंसार के विरुद्ध गंभीर अपराधों के आठ मुकदमे दर्ज हैं और शाकिब के खिलाफ चार मुकदमे दर्ज हैं।(भाषा)










संबंधित समाचार