फतेहपुर: अपराधी ने घर में घुसकर कर दी मां-बेटे की निर्मम हत्या, आनन फानन में पहुंचे एसपी

यूपी के फतेहपुर में अपने बेटे के साथ घर पर रहने वाली विधवा महिला व उसके बेटे की हत्या के बाद हाहाकार मच गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Updated : 29 June 2024, 6:18 PM IST
google-preferred

फतेहपुर: जनपद के  बकेवर के रूसी गांव में घर पर अपने बेटे के साथ रह रही विधवा महिला व उसके बेटे की हत्या कर आरोपी मौके से फरार हो गया है। वहीं एक ग्रामीण ने बाइक सवार संदिग्ध की फोटो खींची है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार रूसी गांव में मां बेटे की मारपीट करने के बाद निर्ममता से हत्या की गई है। हत्या के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। 

गांव में रहने वाले एक व्यक्ति ने बाइक सवार एक सिंदिग्ध की फोटो खींची है। आशंका जताई जा रही है कि यही युवक हत्या करने के बाद बाइक से फरार हो गया है। 

घर के अंदर खून से सने शव मिलने के बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया है। मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक ने चार टीमों का गठन कर हत्या के खुलासे के निर्देश दिए हैं।

Published : 
  • 29 June 2024, 6:18 PM IST