फतेहपुर: प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना में रसोई गैस पाने के लिए उपभोक्ताओं को करना पड़ेगा ये काम

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत रसोई गैस कनेक्शन लेने वाले उपभोक्ताओं को 28 फरवरी तक अपनी ई- केवाईसी करवानी होगी। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 13 February 2025, 12:10 PM IST
google-preferred

फतेहपुर: प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत रसोई गैस कनेक्शन लेने वाले उपभोक्ताओं को 28 फरवरी तक अपनी ई- केवाईसी करवानी होगी। इस तिथि तक अपनी ई- केवाईसी नहीं करवाने वाले इंडियन ऑयल कार्पोरेशन के रसोई गैस उपभोक्ताओं को अगले माह से सिलेंडर नहीं मिलेगा और प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत मिलने वाली सब्सिडी भी बंद हो सकती है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार श्री फाल्गुन गिरी इंडेन गैस सर्विस के संचालक दीपेश गुप्ता ने बताया कि इंडियन ऑयल कार्पोरेशन ने 28 फरवरी तक इन उपभोक्ताओं की ई- केवाईसी करने के निर्देश दिए हैं।

उन्होंने बताया कि ई- केवाईसी के लिए आधार कार्ड की कॉपी और मोबाइल नंबर अनिवार्य है। वहीं उन्होंने जानकारी दी की नए कनेक्शन के साथ 10 किलोग्राम का कंपोजिट सिलेंडर भी दिया जा रहा है। जो स्टील के भारी भरकम रसोई गैस (एलपीजी) सिलेंडर से छुटकारा पा सकते हैं।

उन्होंने यह जानकारी भी दी कि जिनके पास दो सिलिंडर हैं वह लोग बदलकर एक कंपोजिट सिलेंडर ले सकते हैं। फाइबर का बना यह सिलेंडर तुलनात्मक रूप से 50 फ़ीसदी हल्का है।