फतेहपुर में लाखों रुपये हुए खर्च लेकिन लोगों को नहीं मिल रही ये सुविधा

फतेहपुर के विजयीपुर विकासखंड में 4 लाख रुपये की लागत से बना सामुदायिक शौचालय पिछले 10 वर्षों से बंद पड़ा है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़

Updated : 19 February 2025, 5:52 PM IST
google-preferred

फतेहपुर: जनपद विजयीपुर विकासखंड के मलूकबारी गांव में 4 लाख रुपये की लागत से बना सामुदायिक शौचालय पिछले 10 वर्षों से बंद पड़ा है। ग्रामीणों की शिकायत है कि ताले में बंद इस शौचालय का वो उपयोग नहीं कर पा रहे हैं, जिससे खासतौर पर महिलाओं को खुले में शौच के लिए मजबूर होना पड़ रहा है।  

पानी की व्यवस्था नहीं, हैंडपंप भी खराब  
गांव के राम लखन, सूरजबली, अनुज कुमार, छविलाल, विमल कुमार, उर्मिला देवी और राजरानी ने बताया कि शौचालय में पानी की कोई सुविधा नहीं है और गांव का हैंडपंप भी महीनों से खराब पड़ा है। इसके कारण महिलाओं को जंगली जानवरों और अन्य खतरों का सामना करना पड़ता है।  

ग्राम प्रधान की अनदेखी, अधिकारी बेखबर  
ग्रामीणों का कहना है कि वे कई बार इस मुद्दे को ग्राम प्रधान के सामने उठा चुके हैं, लेकिन कोई समाधान नहीं निकला। पूर्व प्रधान सुनील पटेल ने स्वीकार किया कि शौचालय केवल सफाई के दौरान खोला जाता है।

खंड विकास अधिकारी रत्नाकर त्रिपाठी का कहना है कि उन्हें इस समस्या की कोई जानकारी नहीं है, जबकि पूर्व प्रधान ने ग्रामीणों के आरोपों को गलत बताया है।

Published : 
  • 19 February 2025, 5:52 PM IST