फतेहपुर: नाबालिग से दुष्कर्म और विषाक्त पदार्थ देने का मामला, आरोपी गिरफ्तार
फतेहपुर जिले के मलवा थाना क्षेत्र में एक नाबालिग बालिका के साथ दुष्कर्म और उसे विषाक्त पदार्थ खिलाने का मामला सामने आया है।

फतेहपुर: जिले के मलवा थाना क्षेत्र में एक नाबालिग बालिका के साथ दुष्कर्म और उसे विषाक्त पदार्थ खिलाने का मामला सामने आया है। घटना की शिकायत 17 मार्च को परिजनों ने दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
यह भी पढ़ें |
फतेहपुर: खेत में मिला ये क्या, पूरे गांव में फैली सनसनी; दहशत में लोग
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने बताया कि मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है। बालिका का मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है और अन्य कानूनी कार्यवाही तेजी से की जा रही है।
यह भी पढ़ें |
Crime in Fatehpur: ग्राम प्रधान पर हमला, पंचायत सहायक और परिजनों पर हमला, जानिये पूरी घटना
एसपी ने कहा कि जिले में महिलाओं और नाबालिगों से जुड़े मामलों में सख्त कार्रवाई की जा रही है। इस मामले में भी पुलिस पूरी गंभीरता से जांच कर रही है, ताकि पीड़िता को शीघ्र न्याय मिल सके।