फतेहपुर: सगे भाइयों में खूनी संघर्ष, धारदार हथियार से छोटे भाई और उसकी पत्नी को किया घायल

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में बुधवार को सगे भाइयों में हुए खूनी संघर्ष में पति- पत्नी गंभीर रुप से घायल हो गए। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 29 May 2024, 7:29 PM IST
google-preferred

फतेहपुर: जनपद के राधानगर थाना क्षेत्र के नेवलापुर गांव में खेत में समरसेबल के गड्ढे की खोदाई करने के दौरान सगे भाइयों में मारपीट हो गई। दो बड़े भाइयों ने मिलकर छोटे भाई व उसकी पत्नी को कुल्हाड़ी और फावड़े से वार कर गंभीर रुप से घायल कर दिया। घटना की सूचना पर ग्रामीणों ने गंभीर रुप से घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। युवक की हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने उसे कानपुर रेफर कर दिया।पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार मामला राधानगर थाना क्षेत्र के नेवलापुर गांव का है। 

जानकारी के अनुसार समरसेबल के गड्ढे की खोदाई के दौरान युवक के दो बड़े सगे भाइयों ने धारदार हथियार से पीड़ित और उसकी पत्नी पर हमला किया। शोर सुनकर ग्रामीणों ने बीच बचाव कर आनन- फानन में सभी घायलों को सरकारी अस्पताल पहुंचाया। घटना से इलाके में हड़कम्प मच गया।

वारदात की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच कर रही है। 
 

Published :