Accident in Fatehpur: फतेहपुर में पुलिस चौकी के सामने ही हुई ये घटना, बुजुर्ग की मौत

फतेहपुर के ललौली बहुआ कस्बा स्थित राज नगर मोहल्ले में एक दर्दनाक हादसा हो गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Updated : 9 March 2025, 7:08 PM IST
google-preferred

फतेहपुर: जिले के ललौली बहुआ कस्बा स्थित राज नगर मोहल्ले में रविवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। यहां 70 वर्षीय किसान राज बहादुर सिंह की तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से मौके पर ही मौत हो गई।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक राज बहादुर सिंह रविवार की सुबह खेत में काम करने के बाद साइकिल से घर लौट रहे थे। जैसे ही वे बहुआ पुलिस चौकी के सामने पहुंचे, एक तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी।

टक्कर लगने से वे सड़क पर गिर गए और ट्रक का टायर उनके सिर पर चढ़ गया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

घटना के बाद ट्रक चालक मौके से भाग निकला। मृतक के बेटे विनय कुमार ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है और फरार चालक की तलाश जारी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

मृतक राज बहादुर सिंह के परिवार में पत्नी, दो बेटे विनय प्रताप और विजय प्रताप और दो बेटियां आरती और ज्योति हैं। परिजनों ने प्रशासन से आरोपी चालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

थाना प्रभारी वृंदावन राय ने बताया कि मामले की जांच जारी है और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा। प्रशासन ने आश्वासन दिया कि पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।

Published : 
  • 9 March 2025, 7:08 PM IST

Advertisement
Advertisement