Road Accident in UP: फतेहपुर में बेलगाम स्कूल बस ने एक बच्ची को रौंदा

फतेहपुर के थरियांव थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 27 January 2025, 4:05 PM IST
google-preferred

फतेहपुर: जनपद के थरियांव थाना क्षेत्र के ईमादपुर गांव में सोमवार सुबह एक दर्दनाक हादसे में 10 वर्षीय बच्ची स्कूल बस की चपेट में आ गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया।  

मां के सामने बच्ची की मौत  
मृतका मानवी, अखिलेश साहू की 10 वर्षीय बेटी, अपनी मां गायत्री देवी के साथ शौच के लिए जा रही थी। इसी दौरान रामकिशोर इंटर कॉलेज की स्कूल बस बच्चों को लेने जा रही थी। चालक की लापरवाही के कारण बस बच्ची पर चढ़ गई। अपनी बेटी को अपनी आंखों के सामने खोते देख मां बेहोश हो गई।  

चालक बस छोड़कर फरार  
घटना के बाद स्कूल बस का चालक मौके से फरार हो गया। गुस्साए ग्रामीणों ने लगभग आधे घंटे तक सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया। स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला और लोगों को शांत कराया।  

स्कूल बस सुरक्षा पर सवाल  
यह हादसा स्कूल बसों की सुरक्षा व्यवस्था और चालकों की जिम्मेदारी पर गंभीर सवाल खड़े करता है।

ग्रामीणों का कहना है कि लापरवाही और तेज रफ्तार के कारण इस तरह की घटनाएं हो रही हैं। पुलिस ने कहा है कि दोषी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस हादसे ने पूरे इलाके को गमगीन कर दिया है और बच्चों की सुरक्षा पर ठोस कदम उठाने की मांग को तेज कर दिया है।

थाना प्रभारी अरविंद कुमार राय ने बताया कि बस को थाने में खड़ा कराया गया है। परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपी चालक की तलाश की जा रही है।