Jammu Kashmir CM: फारूक अब्दुल्ला का ऐलान, उमर के हाथों में होगी कमान

डीएन ब्यूरो

जम्मू-कश्मीर में चुनावी रुझान से यह साफ हो गया है कि नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन सरकार बनाने जा रहा है। इसके साथ ही फारूक अब्दुल्ला ने बड़ा ऐलान कर दिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट

उमर अब्दुल्ला
उमर अब्दुल्ला


बडगाम: जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) में विधानसभा चुनाव के रुझानों में कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस गठबंधन की सरकार बनने जा रही है। जम्मू-कश्मीर में नेकां-कांग्रेस 46 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। बीजेपी की तमाम कोशिशों के बावजूद नेकां-कांग्रेस बाजी मारने में सफल रही। 

फारूक अब्दुल्ला का बड़ा बयान

मतगणना के बीच नेकां के अध्यक्ष और जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम फारूक अब्दुल्ला (Farooq Abdullah) की ओर से बड़ा बयान आया है। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर के अगले सीएम उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah) होंगे। 

यह भी पढ़ें | Farooq Abdullah: जानिए, 43 करोड़ की गड़बड़ी का वह मामला, जिसमें ED के निशाने पर हैं फारूक अब्दुल्ला

इन मुद्दों पर करेंगे काम

फारूक अब्दुल्ला ने आगे कहा, ''लोगों ने अपना जनादेश दे दिया है। उन्होंने साबित कर दिया है कि वे 5 अगस्त को लिए गए फैसले (धारा 370 हटाने के फैसले) को स्वीकार नहीं करते। हम जम्मू कश्मीर में बेरोजगारी, महंगाई और नशे के कारोबार को खत्म करने के लिए काम करेंगे।''

बडगाम सीट से हासिल की जीत

यह भी पढ़ें | Jammu-Kashmir: जेकेएसएसबी के इस फैसले के खिलाफ युवाओं ने किया प्रदर्शन, अब्दुल्ला और महबूबा भी शामिल, जानें पूरा मामला

बता दें कि नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने बडगाम सीट (Budgam Seat) से जीत हासिल की है। उन्होंने पीडीपी के आगा सैय्यद मुंतजिर मेहदी को 18,485 वोटों से हराया। उमर अब्दुल्ला को 36010 वोट मिले जबकि उनके प्रतिद्वंदी आगा सैय्यद मुंतजिर मेहदी को 17525 वोट मिले।

अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं। 
https://www.yuvadynamite.com/










संबंधित समाचार