Farmers Protest: किसान संगठनों ने नकारा सरकार का प्रस्ताव, आज बड़ी बैठक, राष्ट्रपति से मिलेंगे राहुल गांधी व विपक्षी दल

डीएन ब्यूरो

कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन जारी है। कल सरकार का प्रस्ताव नकारने के बाद किसान संगठन आज एक बड़ी बैठक करने वाले हैं। इसके अलावा राहुल गांधी की अगुवाई में विपक्षी दल राष्ट्रपति से मिलेंगे। पढिया, ताजा अपडेट

गुरूवार को 29वें दिन में पहुंचा किसानों का आंदोलन
गुरूवार को 29वें दिन में पहुंचा किसानों का आंदोलन


नई दिल्ली: कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन आज गुरूवार को 29वें दिन में पहुंच गया है। सरकार की पहल के बावजूद भी किसानों के आंदोलन का कोई हल फिलहाल निकलता नहीं दिख रहा है। सिंघू बॉर्डर समेत दिल्ली से लगी कई सीमाओं पर किसानों का धरना-प्रदर्शन लगातार जारी है। कल बुधवार को सरकार के प्रस्ताव को ठुकराने के बाद किसान संगठन आज सिंघू बॉर्डर पर एक बड़ी बैठक कर आगे की रणनीति तय करेंगे। इसके अलावा किसानों के समर्थन में राहुल गांधी की अगुवाई में कुछ विपक्षी दलों के नेता भी राष्ट्रपति से मुलाकात करने वाले हैं।

गौरतलब है कि कल बुधवार को सिंघु बॉर्डर पर 40 से अधिक किसान संगठनों की बैठक हुई, जिसमें सरकार के प्रस्ताव को नकार दिया गया। किसानों ने सरकार को लिखकर नया प्रस्ताव देने की बात कही है, जिस पर विचार किया जाएगा। किसानों की सबसे बड़ी मांग सरकार तीनों कृषि कानूनों को वापस ले। इस मांग को लेकर किसान अड़े हुए हैं।

आंदोलन को लेकर आगे की रणनीति तय करने के लिये किसानों के द्वारा आज दोहपर एक बार फिर प्रेस कॉन्फ्रेंस की जाएगी, जिसमें किसान आंदोलन का कारण और आगे की रणनीति के बारे में बताएंगे। किसान मोर्चा की ओर से अपने डिजिटल प्लेटफॉर्म पर वेबिनार का आयोजन किया जा रहा है, ताकि अगर लोगों के कुछ सवाल हो तो वो जवाब दे सकें।

इसके अलावा कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज एक बार फिर कृषि कानूनों के मसले पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात करेंगे, उनके साथ विपक्ष कसे अन्य कई नेता भी होंगे। इश मौके पर राहुल गांधी करीब दो करोड़ किसानों के हस्ताक्षर वाला पत्र भी राष्ट्रपति को सौंपेंगे और नये कानून वापसी की अपील करेंगे।










संबंधित समाचार