राकेश टिकैत का सरकार पर हमला, कहा- ‘तुम हमें खालिस्तानी कहो, हम तुम्हें तालिबानी कहेंगे’, जानिये पूरा मामला

डीएन ब्यूरो

कृषि कानूनों के लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ लंबे समय से आंदोलन कर रहे किसान नेता राकेश टिकैत ने रविवार को सरकार पर बड़ा हमला बोला। टिकैत ने अपने एक बयान में कहा कि ‘तुम हमें खालिस्तानी कहो, हम तुम्हें तालिबानी कहेंगे’। जानिये आखिर क्या है पूरा मामला

राकेश टिकैत, किसान नेता
राकेश टिकैत, किसान नेता


नई दिल्ली: केंद्र सरकार के तीनों कृषि कानूनों के खिलाफ लंबे समय से आंदोलन कर रहे किसानों की हरियाणा के नूंह में आयोजित महापंचायत को संबोधित करते हुए किसान नेता राकेश टिकैत ने रविवार को हरियाणा सरकार समेत केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा। सरकार पर हमला बोलते हुए राकेश टिकैत ने कहा कि तुम हमें खालिस्तानी कहोगे तो हम भी तुम्हें तालिबानी कहेंगे। 

दरअसल, राकेश टिकैत ने खालिस्तानी और तालिबानी वाले अपने इस बयान के जरिये खट्टर और मोदी सरकार पर हमला बोला। राकेश टिकैत का यह बयान करनाल के एसडीएम के उस विवादित वीडियो पर प्रतिक्रिया के रूप में देखा जा रहा है, जिसमें एसडीएम पुलिस को आंदोलन कर रहे किसानों के सिर फोड़ने का कथित आदेश दे रहे हैं। बता दें कि यह वीडियो तेजी के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।  

भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने रविवार को करनाल के एसडीएम आयुष सिन्हा को पहला सरकारी तालिबानी बताते हुए निशाना साधा है। किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा है कि तुम हमें खालिस्तानी कहोगे तो हम भी तुम्हें तालिबानी कहेंगे। 

किसानों की महापंचायत में पहुंचे राकेश टिकैत ने कहा कि हमने पहले सरकारी तालिबानी को भारत में ढूंढ लिया है। वह हरियाणा सरकार में अधिकारी है। साफ है कि टिकैत इशारा हरियाणा के करनाल जिले के एसडीएम आयुष सिन्हा की ओर इशारा था।










संबंधित समाचार