Farmer Protest: आंदोलन के बीच किसानों का आम लोगों के लिए माफीनामा, लोगों से कही ये बात

कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली की सीमाओं पर धरना दे रहे किसानों आम लोगों के लिए माफीनामा निकाला है। जिसमें उन्होंने कई बातें बोली हैं। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 14 December 2020, 5:31 PM IST
google-preferred

नई दिल्लीः कृषि सुधार कानूनों के विरोध में सोमवार को किसान संगठन आंदोलन तेज कर दिया और सरकार पर दबाव बढ़ाने के लिए भूख हड़ताल पर चले गए हैं। किसान नेता सुबह आठ बजे से अनशन पर चले गए को शाम पांच बजे तक जारी रहेगा। यह अनशन राजधानी के गाजीपुर, टीकरी, सिंधु सीमा और कुछ अन्य स्थानों पर किया जाएगा। जिला मुख्यालयों में भी किसान अनशन और धरना प्रदर्शन करेंगे।

किसान आंदोलन के बीच आज लोगों की परेशानी को देखते हुए संयुक्त किसान मोर्चा ने एक माफीनामा निकाला है, जिसमें उन्होंने आम लोगों को हो रही दिक्कतों के लिए खेद जताया है। इसके साथ ही भरोसा भी दिया है कि अगर किसी मरीज या जरूरतमंद को कोई परेशानी होगी, तो तुरंत हमसे संपर्क करें।

माफीनामा

उन्होंने माफीनामा में लिखा है कि- अगर किसी भी बीमार या बुजुर्ग को दिक्कत हो, एम्बुलेंस रुकी हो या और कोई इमरजेंसी हो तो कृपा हमारे वॉलिंटियर से सम्पर्क करें वो आपकी तुरंत मदद करेंगे। मैं एक किसान।