Farmer Protest: बेरोजगारी के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, जानिये पूरी अपडेट

दिल्ली के जंतर-मंतर पर प्रदर्शन के लिए आने वाले किसानों को दिल्ली पुलिस ने दिल्ली-यूपी सीमा पर हिरासत में ले लिया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 22 August 2022, 12:07 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: जंतर-मंतर पर किसानों का प्रदर्शन जारी है। इसी क्रम में बेरोजगारी के खिलाफ दिल्ली-यूपी सीमा पर भी किसान प्रदर्शन कर रहे है। इस दौरान गाजीपुर में प्रदर्शन कर रहे किसानों को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।

जंतर-मंतर पर कई राज्यों के किसान फसलों की न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) के उचित कार्यान्वयन की मांग और बेरोजगारी के खिलाफ धरना प्रदर्शन करने के लिए इकट्ठा हुए। इस दौरान दूसरे राज्यों से आने वाले किसानों को दिल्ली पुलिस ने सीमा पर ही रोककर हिरासत में ले लिया।

बता दें कि किसानों के धरना प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे के सिंघू सीमा और गाजीपुर सीमा पर सुरक्षा बलों को बढ़ा दिया गया था। साथ ही इन सीमाओं पर बैरिकेडिंग भी कर दी गई है।