पहलवानों के समर्थन में फिरआए किसान नेता राकेश टिकैत,जानिये क्या बोले

किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि वह और उनका संगठन पहलवानों के प्रति अपना समर्थन जारी रखेगा। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 8 June 2023, 12:24 PM IST
google-preferred

नयी दिल्ली: किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि वह और उनका संगठन पहलवानों के प्रति अपना समर्थन जारी रखेगा।

पहलवानों ने केंद्रीय खेलमंत्री अनुराग ठाकुर से मुलाकात करने के बाद 15 जून तक अपना प्रदर्शन स्थगित करने पर सहमति जताई है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार खेलमंत्री अनुराग ठाकुर ने बुधवार को प्रदर्शनकारी पहलवानों से छह घंटे तक चली मुलाकात को ‘सकारात्मक’ बताते हुए कहा कि बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ 15 जून तक आरोपपत्र दाखिल हो जायेगा और पहलवानों ने भी तब तक अपना प्रदर्शन स्थगित करने पर सहमति जताई है।

प्रभावशाली संगठन भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि किसान समुदाय पहलवानों के साथ खड़ा रहेगा।

राकेश टिकैत ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘अगर पहलवानों और सरकार के बीच कोई समझौता हुआ है तो अच्छा है कि दिल्ली पुलिस 15 जून तक मामले की जांच पूरी कर लेगी। हम खेल समिति के साथ हैं और अब सरकार, प्रशासन और खेल समिति के बीच बातचीत शुरू हो गई है। किसानों का समुदाय उनके (पहलवानों) के साथ खड़ा है और उनकी आवश्यकता के अनुसार काम करेगा।’’

गौरतलब है कि एक नाबालिग समेत सात महिला पहलवानों के यौन उत्पीड़न के आरोपों का सामना कर रहे भारतीय कुश्ती महासंघ के निवर्तमान अध्यक्ष बृजभूषण की गिरफ्तारी की मांग को लेकर 23 अप्रैल से प्रदर्शन कर रहे पहलवानों को खेलमंत्री ठाकुर ने मुलाकात के लिये बुलाया था। इस बैठक में सरकार ने पहलवानों की अधिकांश मांगों पर सहमति जताई है।

Published : 

No related posts found.