फरीदाबाद : जुआ खेलने के आरोप में एक फार्म हाउस से 20 लोग गिरफ्तार

फरीदाबाद के पावटा-मोहताबाद स्थित अरावली फैंटासिया फार्म हाउस में कथित तौर पर जुआ खेलने के आरोप में 20 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 22 December 2023, 11:17 AM IST
google-preferred

फरीदाबाद (हरियाणा): फरीदाबाद के पावटा-मोहताबाद स्थित अरावली फैंटासिया फार्म हाउस में कथित तौर पर जुआ खेलने के आरोप में 20 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि आरोपियों के कब्जे से 4.20 लाख रुपये की नकदी भी जब्त की गई है और धौज पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक सिंह ने बताया कि क्राइम ब्रांच बॉर्डर व क्राइम ब्रांच सेक्टर 17 की टीम ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर आरोपियों को गिरफ्तार किया।

उन्होंने बताया कि पकड़े गए आरोपियों की पहचान गौरव, सुमित, कपिल, हरजीत, दिनेश, ईशान, अनिल, महाराज, राजेश, योगेश, सचिन, मनोज, गौरव, योगेश, विनोद, विनोद, हरवीन्दर, ओमदेव, कवल, कमल और महाराज सिंह के तौर पर की गई है।

सिंह ने बताया कि 17 आरोपी फरीदाबाद के ही रहने वाले हैं जबकि महाराज सिंह पलवल का, राजेश नोएडा का,और दिनेश प्रातपगढ़ का रहने वाला है।

उन्होंने बताया कि अपराध शाखा की टीम को गश्त के दौरान सूचना मिली कि फार्म हाउस में लोग जुआ खेल रहे हैं और शराब पी रहे हैं जिसके बाद डीसीपी अपराध से तलाशी वारंट लेकर छापेमारी की कार्रवाई की गई।

सिंह ने बताया कि आरोपियों के अपराधिक रिकॉर्ड की जांच की जा रही है।

 

Published : 
  • 22 December 2023, 11:17 AM IST

Related News

No related posts found.