Video: महराजगंज में शिद्दत से अदा की गई अलविदा जुम्मा की नमाज, दिखी गंगा-जमुनी तहजीब

महराजगंज जनपद में रमजान के आखिरी जुमे पर जिले भर में शिद्दत के साथ अलविदा की नमाज अदा की गई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी ख़बर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 28 March 2025, 7:22 PM IST
google-preferred

महराजगंज: रमजान के पाक महीने के आखिरी शुक्रवार को जिले भर में अलविदा की नमाज पूरे शिद्दत के साथ पढ़ी गयी। बता दें, नगर के बड़ी मस्जिद पर रोजेदार नमाजियों की भारी भीड़ देखने को मिली। इस दौरान बड़ी मस्जिद पर पुलिस प्रशासन भी मुस्तैदी से लगी हुई थी।

नमाजियों ने डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता अरुण गौतम से बात चीत में बताया कि ईद का त्यौहार प्रेम और भाईचारे का प्रतीक है। नमाजियों ने बताया कि महराजगंज में गंगा-जमुनी तहजीब गवारा रहा है और हमेशा गवारा रहेगा।

नौतनवा में नमाज पढने के बाद बाहर आते नमाजी

नौतनवा में भी पढ़ी गई आखिरी जुम्मे की नमाज
नौतनवा और सोनौली समेत अन्य धार्मिक स्थानों पर भी अलविदा की नमाज अदा की गई। नमाज के दौरान किसी तरह का विवाद न होने पाए, इसके लिए सभी मस्जिदों पर पुलिस भी चौकसी से लगी हुई थी। हर संवेदनशील स्थल पर पुलिस पैदल गश्त कर रही थी।

नौतनवा के जामा मस्जिद, सोनौली नगर पंचायत के मगरहिया बाजार की मस्जिद व नौतनवा के परसोहिया मोहल्ले बाजार के मस्जिद सहित सभी मस्जिदों में बाअदबी के साथ जुम्मे की नमाज पढ़ी गई।

फरेंदा में पढ़ी गई अलविदा की नमाज

फरेंदा में भी अलविदा की नमाज सकुशल संपन्न
फरेंदा में मस्जिद प्रांगण नमाजियों से खचाखच भरा हुआ था। फरेंदा के मस्जिदों में अलविदा की नमाज के लिए भारी तादाद में लोग पहुंचे थे। अलविदा के नमाज को लेकर पुलिस प्रशासन चप्पे चप्पे पर मुस्तैद से नजर आई। नमाज के बाद मुल्के भारत की तरक्की और शांति के लिए दुआएं मांगी गई।