फरेंदा: सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल पहुंचे स्वर्गीय परशुराम निषाद के पैतृक गांव, परिजनों से मुलाकात कर दी श्रद्धांजलि
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर सोमवार को पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल कैंपियरगंज स्थित मुसावर गांव पहुंचे और यहां फरेन्दा विधानसभा के सपा प्रत्याशी रहे परशुराम निषाद के निधन के बाद परिजनों से मुलाकात कर उनको सांत्वना दी। डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर
कैंपियरगंज (गोरखपुर): समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर सोमवार को पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल कैंपियरगंज स्थित मुसावर गांव पहुंचे और यहां फरेन्दा विधानसभा के सपा प्रत्याशी रहे परशुराम निषाद के निधन के बाद परिजनों से मुलाकात कर उनको सांत्वना दी।
प्रदेश अध्यक्ष ने निषाद के परिजनों, पत्नी व पुत्र पंकज से मुलाकात की और राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की तरफ से शोक संवेदना प्रकट की। उन्होंने आश्वासन दिया कि पार्टी हर सुख दुख में परिवार के साथ खड़ी है।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: सपा के वरिष्ठ नेता परशुराम निषाद का निधन, शोक की लहर
प्रदेश अध्यक्ष के साथ समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता व उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री सुशील कुमार टिबड़ेवाल, वरिष्ठ नेता सुनील कुमार सिंह, महराजगंज जिले के सदस्यता प्रभारी महेन्द्र चौहान, पूर्व एमएलसी सनी यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष आमिर हुसैन, पूर्व जिलाध्यक्ष राजेश यादव, सिसवा के पू्र्व विधानसभा अध्यक्ष विद्यासागर यादव, पनियरा से सपा प्रत्याशी रहे कृष्णभान सिंह आदि सैकड़ों लोग इस अवसर पर मौजूद रहे।
पैतृक गांव पहुंचे सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल से डाइनामाइट न्यूज़ ने एक्सक्लूसिव बातचीत की। इस दौरान उन्होंने कहा कि वे सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देश पर यहां आय़े है और इस दुख की घड़ी में एक-एक कार्यकर्ता दिवंगत परशुराम निषाद के परिवार के साथ है।
यह भी पढ़ें |
गोरखपुर में अखिलेश यादव जमकर बरसे भाजपा पर.. पूछा- अगर वो हिन्दु तो हम क्या?