

महराजगंज के फरेंदा थाने की पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर जिला बदर अभियुक्त को मंगलवार की दोपहर हिरासत में लिया है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
महराजगंज: फरेंदा पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर जिला बदर अभियुक्त को मंगलवार की दोपहर हिरासत में लिया है। बता दें कि इस अभियुक्त पर फरेंदा थाने में मुकदमा संख्या 406/2018 धारा 304 के तहत केस दर्ज था।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक अपर सत्र न्यायाधीश कोर्ट संo एक जनपद महराजगंज के निर्देश पर पुलिस ने जिला बदर अभियुक्त पप्पू पटेल उर्फ रामकेश्वर पुत्र चौथी पटेल निवासी ग्राम जंगल जोगिया बारी टोला भरटोहिया थाना फरेंदा को उसके घर से मंगलवार की दोपहर हिरासत में लिया।
इस संबंध में थानाध्यक्ष फरेंदा अभिषेक सिंह ने बताया कि जिला बदर अभियुक्त पप्पू पटेल उर्फ रामकेश्वर को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई की गई है।