यूपी रेल हादसे में बढ़ी मृतकों की संख्या, देखिये क्या बोले रेल मंत्री
यूपी के रायबरेली के हरचंदपुर रेलवे स्टेशन के पास न्यू फरक्का एक्सप्रेस ट्रेन सोमवार की सुबह दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 9 हो गयी है। भारत सरकार ने मृतकों के परिवार वालों को 5-5 लाख और राज्य सरकार ने 2-2 लाख का ऐलान किया है। ग्राउंड जीरो से डाइनामाइट न्यूज़ की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट..
रायबरेली: यूपी के रायबरेली में एक बड़ा रेल हादसा हुआ है। हरचंदपुर रेलवे स्टेशन के पास न्यू फरक्का एक्सप्रेस ट्रेन सुबह करीब 6 बजे दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इसके बाद चारो तरफ अफरा-तफरी मच गयी। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि वे लगातार हालात पर नजर रखे हैं और उनकी सर्वौच्च प्राथमिकता राहत व बचाव कार्यों में तेजी की है। मामले की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दे दिये गया हैं। असिस्टेंट स्टेशन मास्टर को निलंबित कर दिया गया है। सभी बड़े अधिकारी मौके पर पहुंच कर राहत कार्यों का जायजा ले रहे हैं।
रायबरेली में हुई रेल दुर्घटना में हताहत और घायलों के परिजनो के साथ गहरी संवेदना व्यक्त करता हूँ। मैं राहत कार्य के लिए रेलवे अधिकारियों से लगातार सम्पर्क में हूँ। मृतकों के परिजनो को 5 लाख, घायलों को 1 लाख व मामूली रूप से चोटिल लोगों को 50 हज़ार रु की सहायता राशि प्रदान की जाएगी।
— Piyush Goyal (@PiyushGoyal) October 10, 2018
इस हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 9 हो गयी है जबकि कम से कम 50 लोग घायल हो गये हैं। राहत व बचाव कार्यों के लिये मौके पर एनडीआरएफ टीम भी पहुंच चुकी है।
7 dead,21 injured after engine&9 coaches derailed.Injured taken to Dist Hospital in #Raebareli.All passengers evacuated.Special train is being arranged to take them. It may take 24-36 hrs for completion of clearance op:DRM Northern Railways on New Farakka Express Train derailment pic.twitter.com/UQOh3hHFIw
— ANI UP (@ANINewsUP) October 10, 2018
यह भी पढ़ें: रायबरेली: महिला कांग्रेस महासचिव अदिति सिंह बोलीं- महिलाओं का उत्थान पहला लक्ष्य
यह भी पढ़ें |
रायबरेली ट्रेन हादसे के बाद बढ़ी रेल यात्रियों की मुसीबतें, कई ट्रेनें रद्द तो कई के बदले गये रुट
#UPCM श्री #YogiAdityanath ने रायबरेली की रेल दुर्घटना में मृत यात्रियों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करने की घोषणा की है।
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) October 10, 2018
ट्रेन के इंजन सहित 3 जनरल कोच पूरी तरह से पटरी से पलट गए, जबकि 5 स्लीपर कोच ट्रैक से उतर गए हैं। हादसे के बाद मौके पर काफी अफरा-तफरी मच गयी और चारों तरफ चीख-पुकार मची रही।
Drones & long-range cameras are being used to monitor the situation at the site of incident: Anand Kumar, ADG Law & Order, on New Farakka Express Train derailment near Harchandpur railway station this morning. #Raebareli pic.twitter.com/KqkEe0Y6OX
— ANI UP (@ANINewsUP) October 10, 2018
घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इन घायलों में से कुछ की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है। घटना के बाद मौके पर राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है। हादसे के बाद ट्रेन के अंदर बैठे यात्रियों में भगदड़ मच गई। इसके साथ ही रेल प्रशासन में भी खलबली मच गई है।
यह भी पढ़ें: रायबरेली: सदर विधायक अदिति सिंह ने जनता संग किया सीधा संवाद, सुलझाये कई मामले
घटना की जानकारी मिलते ही मुख्यमंत्री योगी अादित्यनाथ ने तुरंत राहत पहुंचाने के अादेश दिये हैं। साथ ही निर्देश दिया है कि घायलों को हर संभव मदद मुहैया कराई जाए।
यह भी पढ़ें |
देखिये, रायबरेली रेल हादसे पर क्या बोले एडीजी लॉ एंड ऑर्डर आनंद कुमार
कैसे हुई घटना
जानकारी के मुताबिक मालदा टाउन से चलकर रायबरेली होते हुए नई दिल्ली जा रही 14003 न्यू फरक्का एक्सप्रेस करीब छह बजकर पांच मिनट पर हरचंदपुर रेलवे स्टेशन के आउटर पर पहुंची, जहां ट्रेन की आठ बोगियां पटरी से उतर गई। हदसा रायबरेली से 6 किलोमीटर दूर हरिचंदपुर रेलवे स्टेशन के पास हुआ। मंडल रेल प्रबंधक ने 7 लोगों के मारे जाने और 50 से ज्यादा लोगों के घायल होने की पुष्टि की। मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। हताहत होने वालों की तादाद भी बढ़ने की आशंका है।
जाने, कौन-कौन कोच पलटे
हादसे में जनरल कोच नंबर 02712, 08438 एवं 12483 पूरी तरह से पलट गए। वहीं इसके पीछे लगे स्लीपर कोच S-7, S-8, S-9, S-10 और S-11 पटरी से उतर गए।
असिस्टेंट स्टेशन मास्टर निलंबित
हादसे के बाद हरचंदपुर के असिस्टेंट स्टेशन मास्टर आशीष कुमार को प्रथम दृष्टया दोषी पाते हुए निलंबित कर दिया गया है।
हेल्प लाइन नंबर
दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन (मुगलसराय) में आपात हेल्पलाइन नंबर स्थापित किया गया है। हेल्पलाइन नंबर- बीएसएनएल-05412-254145, रेलवे-027-73677, आपातकालीन हेल्प लाइन (Patna Station) - BSNL-0612-2202290, 0612-2202291, 0612-220229, रेलवे.- 025-83288