Fatehpur News: 6 मार्च से लापता है युवक, परिजनों ने एसपी से लगाई गुहार

डीएन ब्यूरो

फतेहपुर जिले के हथगाम थाना क्षेत्र के रसूलपुर गांव से 24 वर्षीय मोहम्मद मोशिन 6 मार्च से लापता है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

एसपी से लगाई गुहार
एसपी से लगाई गुहार


फतेहपुर: जिले के हथगाम थाना क्षेत्र के रसूलपुर गांव से 24 वर्षीय मोहम्मद मोशिन 6 मार्च से लापता है। उसकी मां अकबरी बेगम ने पुलिस अधीक्षक (एसपी) से मुलाकात कर बेटे की तलाश में मदद की गुहार लगाई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अकबरी बेगम ने बताया कि बेटे की गुमशुदगी की रिपोर्ट पहले ही हथगाम थाने में दर्ज कराई जा चुकी है। लेकिन अब तक कोई सुराग नहीं मिला है। उन्होंने रायबरेली जनपद के कुछ लोगों पर अपने बेटे को गायब करने का शक जताया है।

यह भी पढ़ें | फतेहपुर: 24 घंटे में बरामद हुई गुमशुदा नाबालिग, पुलिस ने ऐसे किया बरामद

मोशिन की मां को आशंका है कि उनके बेटे के साथ कोई अनहोनी हो सकती है, यहां तक कि उसकी हत्या भी की जा सकती है। परिवार का कहना है कि पुलिस मामले को गंभीरता से ले और जल्द से जल्द उसे बरामद करे।

एसपी से मुलाकात के बाद अकबरी बेगम ने बताया कि पुलिस अधीक्षक ने उनके बेटे की सकुशल बरामदगी का आश्वासन दिया है। उन्होंने हथगाम थाना प्रभारी को तुरंत फोन कर मामले की जानकारी ली और जल्द कार्रवाई के निर्देश दिए। पुलिस अब युवक की तलाश में सक्रिय हो गई है।

यह भी पढ़ें | ठहाकों और तालियों के बीच मिला साइबर का ज्ञान, ऐसे किया छात्रों को जागरुक










संबंधित समाचार