Gujarat: पारिवारिक झगड़े में गई पांच वर्षीय मासूम समेत तीन की जान

डीएन ब्यूरो

गुजरात के साबरकांठा जिले में बृहस्पतिवार को एक परिवार में हुए झगड़े के दौरान पांच वर्षीय लड़के और उसके पिता सहित तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पारिवारिक झगड़े में गई तीन की जान (फ़ाइल)
पारिवारिक झगड़े में गई तीन की जान (फ़ाइल)


हिम्मतनगर: गुजरात के साबरकांठा जिले में बृहस्पतिवार को एक परिवार में हुए झगड़े के दौरान पांच वर्षीय लड़के और उसके पिता सहित तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि रमेश बोबाडिया ने कथित तौर पर लल्लू गामर व उनके बेटे कल्पेश की हत्या कर दी और बाद में गामर के भाई ने कथित तौर पर बोबाडिया की हत्या कर दी।

साबरकांठा जिले के पुलिस अधीक्षक विशालकुमार वाघेला ने कहा कि यह तिहरा हत्याकांड पोशिना तहसील के अजवास गांव में हुआ।

निकटवर्ती जिंजनात गांव का रहने वाला बोबाडिया गामर की बहन के पति का भाई था।

यह भी पढ़ें | लखीमपुर खीरी: आदमखोर तेंदुए ने पिता की आंखों के सामने ली मासूम की जान

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि शुरुआती जांच के मुताबिक बोबाडिया बुधवार शाम को गामर के गांव पहुंचा था और खाना खाने के बाद रात को वहीं रुक गया था।

गामर, उसका बेटा कल्पेश और बोबाडिया घर के बाहर सोए थे।

अधिकारी ने कहा, “तड़के जब सब सो रहे थे, तब बोबाडिया उठा और कथित तौर पर गामर के सिर पर कुल्हाड़ी से वार कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद उसने गामर के बेटे की कथित तौर पर हत्या कर दी।”

गामर की पत्नी ने शोर मचाया और गामर के भाई मकनाभाई और अन्य ग्रामीणों को मौके पर बुलाया।

यह भी पढ़ें | Madhya Pradesh: बेटी की थी चाह हो गया बेटा, निराश पिता ने 12 दिन के मासूम को उतारा मौत के घाट

वाघेला ने कहा, “बाद में गामर के भाई के साथ हाथापाई के दौरान हमलावर (बोबाडिया) की जान चली गई। हमने हत्या का मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।”

उन्होंने कहा कि पुलिस अभी यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि बोबाडिया ने गामर व उसके बेटे पर कथित तौर पर जानलेवा हमला क्यों किया।

एक अन्य अधिकारी ने कहा कि अब तक मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।










संबंधित समाचार