Spurious Liquor: बंकर में चल रही थी नकली शराब की फैक्ट्री, छापेमारी टीम के भी उड़े होश, करोड़ों की अवैध शराब बरामद, पढ़ें पूरी रिपोर्ट

झारखंड के बोकारो जिले में शराब बनाने की एक अवैध फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया गया और वहां से करीब एक करोड़ रुपये की नकली शराब जब्त की गयी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 4 March 2023, 1:22 PM IST
google-preferred

रांची: झारखंड के बोकारो जिले में शराब बनाने की एक अवैध फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया गया और वहां से करीब एक करोड़ रुपये की नकली शराब जब्त की गयी।

आबकारी विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि एक खुफिया सूचना मिलने के बाद आबकारी विभाग के एक दल ने राजधानी रांची से करीब 120 किलोमीटर दूर गंजोरी गांव में एक अवैध फैक्ट्री पर छापा मारा।

आबकारी निरीक्षक प्रवीण चौधरी ने कहा, ‘‘फैक्ट्री गंजोरी गांव में एक बंकर में चलायी जा रही थी। हमने घटनास्थल से 2,000 लीटर स्पिरिट, नकली शराब के 300 कार्टून और शराब बनाने के लिए आवश्यक अन्य सामान जब्त किये। जब्त की गयी शराब की कीमत करीब एक करोड़ रुपये होगी।’’

उन्होंने कहा कि छापे के वक्त फैक्ट्री में करीब 20 लोग काम कर रहे थे और घटनास्थल से तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया।

चौधरी ने बताया कि होली के उत्सव के लिए राज्य के विभिन्न जिलों तथा बिहार में आपूर्ति के लिए नकली शराब बनायी जा रही थी।

Published : 
  • 4 March 2023, 1:22 PM IST

Advertisement
Advertisement