Uttar Pradesh: लोन दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़, जानिए पूरा मामला

नोएडा के थाना सेक्टर-63 पुलिस ने बीती रात को सेक्टर- 63 के बी ब्लॉक में चल रहे फर्जी कॉल सेंटर का खुलासा किया है और यहां से पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।

Updated : 27 April 2023, 8:44 AM IST
google-preferred

नोएडा: नोएडा के थाना सेक्टर-63 पुलिस ने बीती रात को सेक्टर- 63 के बी ब्लॉक में चल रहे फर्जी कॉल सेंटर का खुलासा किया है और यहां से पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि इनके पास से पुलिस ने बड़ी संख्या में मोबाइल फोन, लैपटॉप, डायरी तथा अन्य दस्तावेज बरामद किया है।

उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि ये लोग फर्जी तरीके से लोन दिलवाने और गैस एजेंसी दिलवाने के नाम पर लोगों को अपने झांसे में लेकर उनसे लाखों की ठगी करते हैं।

थाना फेस-3 के प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार मान ने बताया कि पकड़े गये लोगों की पहचान गौरव कुमार, उत्तम कुमार तथा पंकज कुमार के रूप में की गयी है और तीनों गाजियाबाद जिले के रहने वाले हैं ।

उन्होंने बताया कि आगे की कार्रवाई की जा रही है ।

Published : 
  • 27 April 2023, 8:44 AM IST

Related News

No related posts found.