Chaiti Chhath Special: कोरोना पर भारी पड़ी आस्था, बिहार में सूर्योपासना का महापर्व चैती छठ हुआ सम्पन्न

आस्था का महापर्व चैती छठ आज सुबह उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही संपन्न हो गया है। इस दौरान श्रद्धालुओं ने अपने घर में ही जल का संचय कर भगवान सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया। इस दौरान कोरोना से पूरी दुनिया को बचाने की प्रार्थना की। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..

Updated : 31 March 2020, 4:04 PM IST
google-preferred

पटनाः बिहार में आज उदयमान सूर्य को अर्घ्य अर्पित करने के साथ ही सूर्योपासना का महापर्व चैती छठ सम्पन्न हो गया।

यह भी पढ़ें: यहां है मां चंडिका का चमत्कारी मंदिर, आंखों से जुड़ी हर परेशानी पल में हो जाती है दूर

बिहार में चार दिनों तक चलने वाले लोक आस्था के महापर्व 'चैती छठ' 28 मार्च से शुरू हुआ था। साल में दो बार चैत्र और कार्तिक महीने में शुक्ल पक्ष में महापर्व छठ व्रत होता है, जिसमें श्रद्धालु भगवान सूर्य की पूजा करते हैं। इस बार कोरोना वायरस को लेकर लॉकडाउन के कारण छठव्रतियों ने घरों में रहकर व्रत अनुशासन का पालन किया।

चैती छठ करती हुई महिला

छठपूजा के दूसरे दिन यानि की रविवार को व्रतियों ने खरना की पूजा की थी जिसके बाद 36 घंटे का निर्जला उपवास शुरू हो गया था। रविवार की शाम में व्रतियों ने चावल-गुड़ की खीर, रोटी या पूड़ी बनाकर फल-फूल से विधिवत पूजा कर भगवान भास्कर को भोग अर्पित किया और फिर खुद प्रसाद ग्रहण किया। सोमवार को अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया और मंगलवार को उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही चैती छठ पूजा संपन्न हो गई।

Published : 
  • 31 March 2020, 4:04 PM IST