

महराजगंज जनपद की होनहार बेटी स्मिता पांडेय यूजीसी नेट में जूनियर रिसर्च फेलो की परीक्षा को 99.66 प्रतिशत अंकों से पास कर कई युवाओं के लिये प्रेरणा बन गई है। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में देखिये स्मिता पांडेय का एक्सक्लूसिव इंटरव्यू
महराजगंज: जनपद की होनहार बेटी स्मिता पांडेय यूजीसी नेट में जूनियर रिसर्च फेलो की परीक्षा को 99.66 प्रतिशत अंकों के साथ पास की। इसके साथ ही स्मिता पांडेय सहायक प्रोफेसर बनने का सपना पूरा हो गया है। स्मिता कई युवाओं के लिये प्रेरणा बन गई है। अपने परिवार और अपने जिले का नाम रोशन करने वाली स्मिता पांडेय मंगलवार को जनपद के मेन चौराहे स्थित डाइनामाइट न्यूज़ के ब्यूरो कार्यालय पहुँची और डाइनामाइट न्यूज़ के साथ अपनी पढ़ाई और सफलता के अनुभवों को साझा किया।
डाइनामाइट न्यूज़ के साथ बातचीत में स्मिता ने कहा कि सफलता के लिए बाहर जाना ही जरूरी नहीं, बल्कि दृढ़ इच्छा शक्ति व आत्मविश्वास के बल पर घर में पढ़कर ही लक्ष्य तक पहुंचा जा सकता है। उन्होंने कहा कि उसने घर में ही रहकर पढ़ाई की और बीएचयू में अध्यनरत रहते हुए पहले ही प्रयास में लक्ष्य हासिल किया।
स्मिता कहती हैं कि वे प्रोफेसर बनकर समाज में ज्ञान का दीपक जलाने की कोशिश करेंगी। उन्होंने युवाओं को भी कठिन परिश्रम करने की सलाह दी।
बनारस हिंदू विश्वविद्यालय से पोस्ट ग्रेजुएट करने वाली स्मिता ने हिंदी विषय से जूनियर रिसर्च फेलो की परीक्षा पास की है। सदैव मेधावी रही स्मिता ग्राम रुदला पुर थाना चौक की रहने वाली हैं।
इस सफलता पर स्मिता को उनके पिता विश्व प्रकाश पांडेय, उसके ममेरे भाई व वरिष्ठ अधिवक्ता विनय कुमार पांडे, एडवोकेट सुधा पांडे, रीता तिवारी, अनीता दुबे, अंकुर शुक्ला, मनोज चतुर्वेदी, डॉक्टर सत्य प्रकाश तिवारी इत्यादि लोगों ने बधाइयां दी हैं।
गौरतलब है कि स्मिता की पढ़ाई महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज से लेकर बीएचयू तक से हुई है।
No related posts found.