Uttar Pradesh: आबकारी विभाग की टीम ने कच्ची शराब बरामद कर किया नष्ट, एक हिरासत में

डीएन ब्यूरो

गुरूवार को आबकारी विभाग की टीम ने कई लीटर कच्ची शराब बरामद कर उसे नष्ट किया है। साथ ही एक को हिरासत में भी लिया है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..



महराजगंजः  गुरुवार को अवैध शराब के खिलाफ आबकारी विभाग की टीम ने अभियान चलाकर कोठीभार थाना क्षेत्र के संदिग्ध स्थानों से 18 लीटर कच्ची शराब बरामद कर पांच कुंटल लहन नष्ट किया है। इस दौरान मौके पर टीम ने एक महिला को हिरासत में ले लिया गया। जबकि तीन व्यक्ति मौके से फरार हो गए।

यह भी पढ़ेंः महराजगंज में कोरोना वायरस को लेकर एहतियात बरतने के निर्देश, हर सैलानी की हो रही स्क्रीनिंग
 

कच्ची शराब को नष्ट करती हुई पुलिस टीम

अभियान के तहत ग्राम खेसरारी के मुसहरी टोला व बिंन्दवलिया से 18 लीटर कच्ची शराब बरामद कर और पांच कुंटल लहन को नष्ट किया गया। विभाग ने चारों आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दिया है।

यह भी पढ़ेंः पुलिस ने धर दबोचा नेपाली मटर के साथ एक तस्कर

हिरासत में ली गई महिला

इस दौरान आबकारी निरीक्षक निचलौल ने कहा की अवैध शराब के विरुद्ध छापेमारी की कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी। छापेमारी के दौरान टीम में कई लोग शामिल थें।










संबंधित समाचार