Uttar Pradesh: मौसम ने बदला मिजाज, बेमौसमी बारिश ने बढ़ाई किसानों की टेंशन

डीएन संवाददाता

महराजगंज जनपद में रुक रुककर बारिश का दौर जारी है। रविवार को सुबह धूप निकली किंतु उसके बाद मौसम ने अपनी करवट बदल ली। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

फसलों पर बारिश का बुरा असर
फसलों पर बारिश का बुरा असर


कोल्हुई (महराजगंज): जनपद समेत आसपास के इलाकों में बेमौसम बरसात ने किसानों के चेहरे पर चिंताओं की लकीरें खींच दी हैं। शनिवार की रात में तेज हवाओं के साथ रूक रूककर बारिश का दौर रविवार को काफी तेज हो गया।

डाइनामाइट न्यूज की टीम ने बारिश से खेती किसानी पर पड़ने वाले प्रभाव पर किसानों की राय जानी।

यह भी पढ़ें | सुबह हुई बारिश से मौसम हुआ सुहाना, लोगों को मिली भीषण गर्मी से राहत, आसमान में छाए बादल

कहीं खुशी तो कहीं गम
रविवार की सुबह तेज हवा और धूप निकलने का क्रम जारी रहा। अचानक मौसम ने ऐसी करवट बदली कि लोगों को बारिश का मंजर देखने पर विवश होना पड़ा। इसको लेकर क्षेत्रीय किसानों के चेहरे पर कहीं खुशी तो कहीं गम के बादल छाए दिखाई दिए।

बारिश से सड़कें सुनसान

इन फसलों को क्षति
गेंहू, दलहन, मसूर, दाल आदि फसलों पर बारिश का बुरा असर पड़ा है। वहीं तेज हवाओं के कारण आलू, मटर के फूल, सरसो, भिंडी आदि फसलों को खतरा बढता जा रहा है। 

यह भी पढ़ें | महराजगंज जिले में मौसम ने बदला मिजाज, सिसवा इलाके में बारिश के बाद दिखा प्रकृति का अनोखा बादल का पहाड़, लोग हैरान

बोले किसान 
लालपुर कोल्हुई के किसान उदयराज ने संवाददाता को बताया कि बड़ी उम्मीद से किसी तरह पैसों को एकत्र कर फसल लगाई गई थी। बारिश ने सारी फसलों को चौपट कर दिया। बनकटवां के किसान हैदर अली ने बताया कि बारिश से फसलों को काफी नुकसान हुआ है। अधिकारियों को चाहिए कि वह क्षति का मुआवजा दिलावें। 










संबंधित समाचार