UP: रेप का आरोपी यूपी पुलिस का इंस्पेक्टर गिरफ्तार, लाचार महिलाओं को इस तरह बनाता था शिकार, जानिये पूरा मामला

जांच के नाम पर महिला से दुष्कर्म करने वाले पुलिस इंस्पेक्टर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। आरोपी इंस्पेक्टर लाचार महिलाओं को अपना शिकार बनाता था। पूरी रिपोर्ट

Updated : 5 November 2021, 6:19 PM IST
google-preferred

इटावा: केस के जांच के नाम पर महिला से रेप करने वाले पुलिस इस्पेक्टर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। आरोपी इंस्पेक्टर का नाम महेंद्र प्रताप सिंह है। आरोपी इस समय कुलपहाड़ थाना प्रभारी के पद पर तैनात था। सिविल लाइन थाना पुलिस ने आरोपी इंस्पेक्टर महेंद्र प्रताप सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। पुलिस ने आरोपित पर दुष्कर्म के साथ पाक्सो एक्ट की धारा भी लगाई है। एसएसपी ने दुष्कर्म के आरोपी इंस्पेक्टर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने और उसे जेल भेजने की पुष्टि की है। 

आरोपी इंस्पेक्टर पर इटावा जनपद के भरेह थाना क्षेत्र में स्थित एक गांव की युवती पर होटल में रेप करने का आरोप था। पीड़ित युवती का मेडिकल कराने के बाद 164 के तहत अदालत में बयान दर्ज कराया गया था। मेडिकल रिपोर्ट और बयान के तथ्यों के आधार पर मिले सबूत के आधार पर इंस्पेक्टर की गिरफ्तारी की गई है।

जानकारी के मुताबिक मामले में पीड़ित युवती ने एसएसपी जय प्रकाश सिंह को तहरीर देकर बताया था कि कुछ दिनों पूर्व उसने भरेह थाने ने अपने पति के खिलाफ दहेज प्रताड़ना की शिकायत की थी। लेकिन तब पुलिस ने इस मामले में समझौता करा दिया था। आरोपी इस्पेक्टर महेंद्र प्रताप सिंह तब भरेह थाने का प्रभारी था, जिसका बाद में चकरनगर थाने में तबादला हो गया। पीड़िता की ससुराल भी चकरनगर में ही है।

पीड़िता ने बताया कि यहां पहुंचने पर आरोपी थाना प्रभारी ने जबरदस्ती उसके ससुराल वालों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज कर लिया। आरोपी इंस्पेकट्र उस थाने आने का दबाव बनाने लगा। 28 जनवरी 2021 को वह थाने पहुंची तो इटावा कोर्ट में बयान देने के लिए चलने को कहा गया। लेकिन उस दिन बयान न होने का बहाना बनाकर आरोपी इंस्पेक्टर युवती को एक होटल में ले गया और नशीली पदार्थ खिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। आरोपी इंस्पेक्टर ने 7 फरवरी को फिर इटावा के एक होटल में बुलाकर पीडिता के साथ दुष्कर्म किया। इस तरह आरोपी महिला को अपना हवस का शिकार बनाता गया। 

पीड़िता ने 4 अक्तूबर को तत्कालीन एसएसपी को अर्जी दी थी. मामले की जांच सीओ राकेश वशिष्ठ को सौंपी गई थी। लेकिन जब मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई तो पीड़ित ने बुधवार को एसएसपी जय प्रकाश सिंह को तहरीर दी थी। एसएसपी ने बताया कि मामले में जांच के बाद सिविल लाइन थाने में आरोपी इंस्पेक्टर के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कर उसके जेल भेजा गया है।  

Published : 
  • 5 November 2021, 6:19 PM IST

Related News

No related posts found.