इटावा: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के टॉयलेट के फ्लश टैंक में भ्रूण बरामद होने के बाद मचा हड़कंप, पुलिस मामले का खुलासा करने में जुटी

डीएन ब्यूरो

यूपी के इटावा में भ्रण बरामद होने के बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में हाहाकार मच गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

फ्लश टैंक में भ्रूण बरामद
फ्लश टैंक में भ्रूण बरामद


इटावा:  सीएचसी में दुर्गंध आने पर जब सफाई कर्मी ने छानबीन की तो सीएचसी सफाई कर्मचारियों ने टॉयलेट का फ्लश टैंक खोला तो सभी के होश उड़ गए। इस मामले की जानकारी चिकित्सा अधीक्षक ने बसरेहर पुलिस को जानकारी दी। मौके पर पुलिस ने भ्रूण को बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस और सीएचसी अधिकारी सीसीटीवी कैमरे में भ्रूण टॉयलेट के फ्लश टैंक में डालने वाले को ढूंढ रही है। 

अस्पताल अधीक्षक के मुताबिक भ्रूण 3 दिन पुराना और करीब 6 माह की आयु का लग रहा है। सरकारी स्वास्थ्य केंद्र के अंदर से भ्रूण बरामद होने पर चर्चा का विषय बन गया है। पुलिस जांच पड़ताल के बाद ऐसी हरकत करने वाले का खुलासा होगा।

यह भी पढ़ें | यूपी में अचानक बरसने लगे नोट.. बटोरने लगे लोग तो पहुंच गयी पुलिस

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को इटावा जिले के बसरेहर विकास खंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के शौंचालय में लगे फ्लश टैंक के अंदर करीब 6 माह का भ्रूण बरामद हुआ है। सुबह सीएचसी के कर्मचारी डॉक्टर सीएचसी पहुंचे तो सभी को दुर्गन्ध महसूस हुई। जिसके बाद सफाई कर्मी से सही से सफाई करने के लिए अधीक्षक के द्वारा बोला गया। जब सफाई होने के बावजूद भी जब दुर्गंध आना बंद नहीं हुई। जिसके बाद सीएचसी में दुर्गंध कहा से आ रही है इसके लिए सफाई कर्मी ने छानबीन की जिसमें टॉयलेट के अंदर लगे फ्लश टैंक को देखा तो उसमें मास का लोथड़ा दिखाई दिया। जब उसको बाहर निकाला गया तो सभी के होश उड़ गए। टैंक से निकला मास का लोथड़ा एक भ्रूण था।

इस मामले की जानकारी सीएचसी अधीक्षक ने बसरेहर पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद एस ओ बसरेहर समित चौधरी मय फोर्स के साथ सीएचसी पहुंचे और भ्रूण को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

यह भी पढ़ें | इटावा: छापेमारी में पुलिस ने पकड़े पांच सेक्स रैकेट, पति खुद पत्नी के लिए लाता था ग्राहक

सीएचसी अधीक्षक विकास सचान ने बताया बदबू आने पर सफाई कर्मी को सफाई करने लिए बोला गया था।  उसने काफी देर तक ढूंढने के बाद बताया कि टॉयलेट के पानी फ्लश वाले टैंक में कुछ मास का लोथड़ा पड़ा हुआ है। जब मौके पर देखा गया तो यह एक करीब छह माह का भ्रूण था। और दो से तीन दिन पुराना दिखाई पड़ रहा था। इस मामले की जानकारी पुलिस को दी गई है। पुलिस और सीएचसी कर्मी सीसीटीवी देख रहे है। भ्रूण पानी के टैंक में कैसे आया इसका पता लगाया रहा है। लेकिन यह भ्रूण हमारे सीएचसी का नही है। क्योंकि एक सप्ताह में 60 डिलीवरी हुई है। सभी नॉर्मल बच्चे जन्मे है।










संबंधित समाचार