सेहत के लिए फायदेमंद है ककोरा फल, जानिये कैसे पहुंचाता है लाभ

नैसर्गिक सुंदरता के लिये पहचानी जाने वाली चंबल घाटी में बरसात के दिनों में पैदा होने वाला ककोरा फल स्वास्थ्य के लिये वरदान माना गया है। बगैर लागत पैदा होने वाला इस अदभुद फल की खासी मांग क्षेत्रीय ग्रामीणों के लिये सौ फीसदी मुनाफे का सौदा साबित हो रही है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 22 August 2022, 5:14 PM IST
google-preferred

इटावा:नैसर्गिक सुंदरता के लिये पहचानी जाने वाली चंबल घाटी में बरसात के दिनों में पैदा होने वाला ककोरा फल स्वास्थ्य के लिये वरदान माना गया है। बगैर लागत पैदा होने वाला इस अदभुद फल की खासी मांग क्षेत्रीय ग्रामीणों के लिये सौ फीसदी मुनाफे का सौदा साबित हो रही है।

यह भी पढ़ें: इटावा में बस-ट्रक में टक्कर, दस लोग घायल

ककोरा की मांग राज्य के अधिसंख्य जिलों के अलावा दिल्ली,महाराष्ट्र,मध्य प्रदेश और राजस्थान में दिनोदिन बढ़ती जा रही है। थोक व्यापारी इसे क्षेत्रीय ग्रामीणों से खरीद कर ले जाते हैं।

यह भी पढ़ें: सैफई मेडिकल यूनीवसिर्टी के बाल शिशु रोग विभाग में लगी आग

बगैर लागत पैदा होने के बावजूद अच्छे दाम मिल जाने से क्षेत्र के वंचित ग्रामीण परिवारों को इन दिनों इससे बड़ी राहत मिली है।(वार्ता)

No related posts found.