चंबल घाटी हुई गुलजार, खूबसूरत ‘इंडियन स्कीमर’ ने डाला डेरा
विलुप्ति की कगार पर पहुंचे खूबसूरत और आकर्षक पक्षी ‘इंडियन स्कीमर’ से चंबल घाटी गुलजार बनी हुई है। चंबल नदी के शुद्ध जल और नेस्टिंग के लिए टापू की उपलब्धता से यह दुर्लभ पंक्षी गर्मियों के मौसम में यहां अपना घरौंदा बनाते है।