इटावा में बनारस-नई दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस के सामने आया जानवर, जानिये कैसे टला बड़ा हादसा

यूपी के इटावा में बनारस से नई दिल्ली आ रही वंदे भारत एक्सप्रेस एक बार फिर हादसे का शिकार हो गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 23 June 2024, 12:40 PM IST
google-preferred

इटावा: उत्तर प्रदेश के इटावा में दिल्ली हावड़ा रेल मार्ग पर बनारस से दिल्ली जा रही अति महत्वपूर्ण वंदे भारत एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल बाल बच गई है। रेलवे अधिकारियों की ओर से ऐसा कहा गया है कि एक जानवर के सामने आने के बाद में इंजन से टकराकर के बंदे भारत एक्सप्रेस के इंजन में खामी आई, जिसको दूर करने के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस को भरथना रेलवे स्टेशन पर रोका गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार वंदे भारत एक्सप्रेस में आई तकनीकी खामी को लेकर रेलवे प्रयागराज मंडल के जनसंपर्क अधिकारी अमित कुमार सिंह का कहना है कि किसी जानवर के इंजन के सामने आने के बाद में बंदे भारत  एक्सप्रेस के इंजन में खामी आई जिसके बाद वंदे भारत एक्सप्रेस को भरथना रेलवे स्टेशन पर रोका गया है ।

इंजीनियरों की टीम के जरिए खामी को दूर कराया गया है इसके बाद वंदे भारत एक्सप्रेस को नई दिल्ली के लिए रवाना किया गया है।

रविवार सुबहर 7 बजकर 45 मिनट पर वंदे भारत एक्सप्रेस इटावा जिले के भरथना रेलवे स्टेशन पर आकर रुकी।

इसके बाद वंदे भारत एक्सप्रेस के इंजन में तकनीकी खराबी आई। इस बात की जानकारी रेलवे अधिकारियों को मिलने के बाद में करीब आधा दर्जन रेलवे इंजीनियरों की टीम मौके पर पहुंचे। जिन्होंने तकनीकी खामी को दूर करने की कोशिश की। 

कड़ी मशक्कत के बाद करीब 9 बजे के आसपास इंजन की तकनीकी खामी दूर की गई। 9 बजकर 2 पर ट्रेन को नई दिल्ली के लिए रवाना कर दिया गया है।