Crime in UP: एटा में दावत खाने जा रहे युवक को अज्ञात हमलावरों ने गोलियों से भूना, गांव में मची सनसनी

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के एटा में दावत खाने जा रहे युवक की अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस घटना के बाद पूरे गांव में हाहाकरा मच गया। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में पढ़ें पूरी खबर।



एटा: उत्तर प्रदेश के एटा में  सोमवार देर शाम  दावत खाने जा रहे एक युवक की अज्ञात हमलावरों ने को गोली मारकर हत्या कर दी।  इस घटना के बाद गांव में सनसनी का माहौल है। 

घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर मौके से फरार

एटा के पुराहार गांव का एक युवक अहलकार पुत्र रेवारी यादव अपने भाई ब्रजेश यादव के साथ गांव में ही ब्रजराज यादव की पुत्री की शादी समारोह में दावत खाने जा रहा था। उसी समय अज्ञात हमलावरों ने युवक को गोलियों से भून डाला। इस घटना के बाद पूरे गांव में हाहाकरा मच गया। वहीं इस वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गया। 

हमलावर की तलाश में जुटी पुलिस

वही मृतक के भाई और गांव के लोगों ने आनन फानन में युवक को अलीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया, जहां डॉ राजेश शर्मा ने जांच कर बताया कि अहलकार की मौत हो चुकी है। इस घटना की जानकारी होने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, और हमलावर की तलाश में जुट गई है। 

मृतक के भाई ने डाइनामाइट न्यूज़ से बयां किया दर्द

इस पूरे मामले के बारे में डाइनामाइट न्यूज़ संवावदाता से बात करते हुए मृतक के भाई ने बताया कि हम अपने भाई के साथ गाँव के ब्रजराज की बेटी की शादी समारोह में दावत खाने जा रहे थे। तभी रास्ते में अज्ञात लोगों ने हमारे भाई को गोली मार दी। जब अलीगंज अस्पताल लेकर आये तो डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। मृतक के भाई ने आगे बताया कि हमारी गांव में या कही भी किसी से कोई आपसी कोई रंजिश नहीं थी, जो भी दोषी हो उसे कड़ी सजा दी जाये। 

सीओ अलीगंज ने डाइनामाइट न्यूज़ से बातचीत में कही ये बात

वहीं मामले पर सीओ अलीगंज अजय कुमार ने डाइनामाइट न्यूज़ से बातचीत के दौरान कहा कि हमें सूचना मिली कि एक युवक को गोली मारकर हत्या कर दी गई। जब अलीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचे तो देखा पुराहार गांव का एक युवक अहलकार को गोली लगने से मौत हो चुकी थी। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और परिजनों की तहरीर आने पर कार्यवाही की जाएगी।

जिले में नही थम रहा हत्याओं का सिलसिला

आपको बता दे एटा जिले में हत्याओं के सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। 25 नवंबर को जशरथपुर थाना क्षेत्र के अन्तर्गरत दहलिया पूठ गांव में गैंग रेप पीड़िता के भाई की नामजद आरोपियों ने हत्या कर दी थी। जिसमे पुलिस की लापरवाही के चलते गैंग रेप के आरोपी खुले आम घूम रहे थे। वहीं 26 नवंबर की रात्रि जिले के कोतवाली नगर में डबल मर्डर हुआ था। डबल मर्डर का मामला एटा नगर के श्रृंगार नगर का था, जिसमे मां बेटे की ईंट से कूंच कर हत्या कर दी गयी थी। उसके बाद फिर अज्ञात हमलावरों ने दावत खाने जा रहे युवक की गोली मारकर हत्या कर दी।










संबंधित समाचार