यूपी पुलिस का कारनामा, एटा में थाने के मालखाने से लाखों रूपये की सैकड़ों शराब पेटियां गायब, थाना इंचार्ज समेत दो निलंबित

डीएन संवाददाता

यूपी पुलिस का एक बड़ा कारनामा सामने आया है। एटा जनपद के कोतवाली देहात के मालखाने से 1400 से अधिक शराब की पेटियां गायब पायी गई है, जिसका मूल्य लाखों रूपये हैं। पढिये डाइनामाइट न्यूज की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट



एटा: उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा अवैध शराब के कारोबार समेत कई गैरकानूनी गतिविधियों को लेकर व्यापक पैमाने पर कई तरह के अभियान छेड़े हुए हैं और पुलिस भी इन अवैध कृत्यों का पर्दाफाश करने में जुटी हुई है। लेकिन इन सबके बीच यूपी पुलिस का ही एक अजीबोगरीब और हैरान करने वाला कारनामा सामने आया है। एटा के कोतवाली देहात के मालखाने से लाखों रूपये की सैकड़ों शराब की पेटियां गायब पायी गई है। जिलाधिकारी, एसपी और अन्य अफसरों द्वारा किये गये निरीक्षण के दौरान मालखाने से 1400 से भी अधिक शराब की पेटियां गायब पाई गई। मामले में थाना प्रभारी और मालखान इंचार्ज को निलंबित कर दिया गया है। 

जिलाधिकारी डॉक्टर विभा चहल और एसपी सुनील कुमार सिंह ने कोतवाली देहात थाने का जब औचक निरीक्षण किया तो मालखाने से 1400 से अधिक शराब की पेटियां गायब होने का मामला सामने आया। अभिलेखों के अनुसार माल का मिलान न होने पर कोतवाल और हेड मोहर्रिर से जबाब मांगा गया। दोनों को अपना पक्ष रखने को कहा गया। लेकिन दो बार का समय दिये जाने के बावजूद भी दोनों गायब शराब के मामले पर कुछ भी तथ्य न रख सके, जिसके बाद प्रशासन ने तत्काल प्रभाव से दोनों को सस्पेंड कर दिया। 

जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक का कहना है कि कोतवाली देहात के थाना प्रभारी  और हेड मोहर्रिर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। दोनों के विरुद्ध धारा 409 के तहत मुकदमा दर्ज करा जांच शुरु कर दी गई है। इसके साथ ही दोनों आरोपियों को तत्काल प्रभाव निलंबित कर दिया गया है। मामले की जांच जांच अलीगढ़ में तैनात सीओ विकास कुमार को सौंप दी गई है।

जिलाधिकारी डॉक्टर विभा चहल का कहना है कि कोतवाली देहात के मालखाने से गायब शराब की पेटियों का कुल मूल्य 30 लाख रूपये से अधिक हो सकता है। एसपी ने कहा कि मामले की जांच के बाद दोषियों के खिलाफ और कड़ी कानून कार्रवाई जायेगी। 










संबंधित समाचार