एटा: तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूली छात्रा को रौंदा.. दोनों टायरों के बीच में फंसी लड़की की हुई मौत

एटा जनपद में स्कूली छात्रा को तेज रफ्तार ट्रक ने कुचल दिया। छात्रा दोनों टायरों के बीच में फंस गई, इससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। डाइनामाइट न्यूज की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट..

Updated : 2 January 2019, 4:41 PM IST
google-preferred

एटा: अलीगंज कोतवाली क्षेत्र के अलीगंज जसरथपुर मार्ग पर स्कूल से वापस आ रही एक छात्रा को  तेज रफ्तार ट्रक ने रौंद दिया।  ट्रक की रफ्तार इतनी तेज थी कि छात्रा ट्रक के दोनों टायरों के बीच में फंस गई औऱ ट्रक 200 मीटर तक घसीटता चला गया, जिससे स्कूली छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई। ट्रक चालक घटना को अंजाम देने के बाद में मौके से फरार हो गया।

यह भी पढ़ें: एटा में सरिया गैंग ने मचाया तांडव, लूट के इरादे से घर में घुसे बदमाशों ने महिला को पीट-पीटकर मार डाला 

रोते बिलखते परिजन

मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। हादसे की जानकारी परिवार को हुई तो घर में कोहराम मच गया। इस मामले में पुलिस की भारी लापरवाही सामने देखने को मिली है। पुलिस लगभग दो घंटे की देरी से घटनास्थल पर पहुंची है। 

यह भी पढ़ें: एटा: शार्ट सर्किट की वजह से एक ही परिवार के 5 लोग झुलसे, 1 मासूम ने तोड़ा दम 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को मौके पर मौजूद चश्मदीद ने बताया है लड़की सड़क के किनारे से जा रही थी लेकिन ट्रक चालक ने लापरवाही बरतते हुए लड़की को कुचल दिया है।

Published : 
  • 2 January 2019, 4:41 PM IST

Advertisement
Advertisement