एटा: तमंचा दिखाकर महीनों तक नाबालिग लड़की से सामूहिक दुष्कर्म, सोशल मीडिया पर वीडियो से मामले का खुलासा

डीएन ब्यूरो

यूपी में बढते अपराधों के बीच सामूहिक दुष्कर्म का फिर एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। कुछ आरोपियों ने तमंचे की नेक पर लड़की से सामूहिक दुष्कर्म किया और उसका वीडियो बना लिया। पढिये, डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट..

सुनील कुमार सिंह, एसएसपी, एटा
सुनील कुमार सिंह, एसएसपी, एटा


एटा: जिले के जलेसर थाना क्षेत्र स्थित एक गांव में नाबालिक लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पीड़िता के पिता ने तीन युवकों पर तमंचे की नोक पर उसकी नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म करने तथा अश्लील वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने का आरोप लगाया है। पीड़ित पिता ने इस मामले में जलेसर पुलिस से लिखित शिकायत भी की है। लेकिन जलेसर पुलिस को इतनी बड़ी घटना की कोई जानकारी ही नहीं थी। एसएसपी ने मामला दर्ज कर अब आरोपियों की तलाश में टीमें भेजने को कहा है। 

यह भी पढ़ें..Crime in UP: यूपी में फिर दरिंदगी, सामूहिक दुष्कर्म के बाद किशोरी की हत्या, शव को तेजाब से जलाया

जानकारी के मुताबिक जलेसर क्षेत्र के एक गांव में बीते 5 अप्रैल की शाम एक नाबालिक लड़की खेतों में शौच करने गई थी। आरोप है कि इस दौरान हाथरस जिले के थाना हसायन निवासी एक युवक ने अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर तमंचे के बल पर नाबालिक के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। उसके बाद उसका अश्लील वीडियो बनाकर अपने पास रख लिया। 

यह भी पढ़ें..Bulanshahr Gang Rape: नाबालिग के साथ चार दरिंदों ने किया गैंगरेप, फिर भी नहीं भरा मन तो किया ये घिनौना काम

पीड़ित लड़की के पिता ने पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया है कि आरोपी युवक ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर उसकी बेटी का रेप किया और उसे धमकी दी। उसके बाद 4 महीने तक आरोपी युवक लगातार लड़की का शारीरिक शोषण करता रहा। जब लड़की ने इसका विरोध शुरू किया तो आरोपी ने उसका अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

यह भी पढ़ें..गोरखपुर में नाबिलग से गैंगरेप, हैवानों ने विरोध करने पर लड़की के शरीर को सिगरेट से जलाया

सोशल मीडिया पर अश्लील वीडियो वायरल होने के बाद परिजनों को पूरे मामले की जानकारी हुई। जिसके बाद पुलिस में शिकायत हुई है। वही जलेसर पुलिस ने गुरुवार को दोपहर तक मामले की जानकारी होने से ही इंकार करती रही। जबकि पीड़ित पिता बीते बुधवार को ही तहरीर दे चुके थे। 

 

डाइनामाइट न्यूज़ की हर खबर अब टेलीग्राम पर

एसएसपी सुनील कुमार सिंह ने कहा है कि इस मामले में एफआईआर दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें भेज दी गई है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।
 










संबंधित समाचार