Bulanshahr Gang Rape: नाबालिग के साथ चार दरिंदों ने किया गैंगरेप, फिर भी नहीं भरा मन तो किया ये घिनौना काम

जहां एक तरफ उन्नाव और हैदराबाद जैसे केस से अभी ये देश उभरा भी नहीं था की, वहीं एक बुलंदशहर में भी हैवानियत देखने को मिली है। जहां एक नाबालिग फिर से गैंगरेप का शिकार हुई है। इतना ही नहीं हैवानों ने लड़की की वीडियो बनाकर वायरल भी कर दिया है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर…

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 7 December 2019, 5:25 PM IST
google-preferred

बुलंदशहरः हैदराबाद और उन्नाव केस के बाद बुलंदशहर में एक जानवरों जैसी दरिंदगी देखने को मिला है। जहां एक नाबालिग के साथ पहले गैंगरेप किया गया, फिर उसका वीडियो बना कर वायरल कर दिया गया है। 

यह भी पढ़ें: उन्नाव रेप कांड को लेकर बसपा सुप्रीमो मायावती ने उठाए सवाल, राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन

ये घटना 3 दिसंबर की है। जब बुलंदशहर के पहासू थाना क्षेत्र के एक गांव में एक 14 साल की लड़की  रोजाना की तरह सब्जी तोड़ने गई थी। तब गांव के ही इन तीन दरिंदों ने किशोरी को बंधक बना लिया और बारी-बारी रेप किया। इससे भी उन हैवानों का मन नहीं भरा तो उसका वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।  वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस- प्रशासन के हाथ-पांव फुल गए। इसके बाद पुलिस ने आनन-फानन में मामला दर्ज पीड़िता को मेडिकल परीक्षण के लिए जिला महिला चिकित्सालय भेज दिया।

यह भी पढ़ेंः उन्नाव पीड़िता की मौत अत्यन्त दुखद: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  

पीड़िता के चाचा ने चार आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया। पुलिस के मुताबिक 'रेप मामले में तीन मुख्य आरोपी हैं जबकि चौथा विडियो को वायरल करने का जिम्मेदार है। इन सभी को गिरफ्तार किया जा चुका है। आरोपी युवकों पर 376-बी, पॉक्सो ऐक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।'