Etah: 18+ टीकाकरण का महाअभियान शुरू, लोगों में दिखा वैक्सीन लगवाने को लेकर उत्साह

कोविड 19 के लगातार बदलते स्वरूप से अलग अलग तरीके के रोगों से लोगों को बचाने के लिए यूपी सरकार द्वारा सभी का वेक्सीनेशन कराने को पूरे प्रदेश में अलग अलग केंद्र बनाए जाने के निर्देश जारी कर दिये हैं। आज अलीगंज में 18+ के लोगों का टीकाकरण शुरू कर दिया गया है। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 7 June 2021, 2:14 PM IST
google-preferred

अलीगंजः कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए सरकार की तरफ से 1 जून से वैक्सीनेशन का महाअभियान शुरू किया गया है, जिसके तहत प्रदेश में 30 दिनों में 1 करोड़ लोगों को वैक्सीन देने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए प्रदेश के सभी जिलों में मतदान केंद्रों में भी इजाफा किया गया है।

इसी क्रम में आज अलीगंज में 18 साल की उम्र के ऊपर वाले लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाई गई है। आज अलीगंज सी एच सी पर स्थानीय विधायक सत्यपाल सिंह राठौर ने स्वय पहुंचकर वेक्सीनेशन करवाने आए 18+, 45 वर्ष उम्र के लोगों और महिलाओं को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि आपके  इस कार्य से तो सुरक्षित रहेगा ही साथ ही समाज भी सुरक्षित होगा। ग्रामीण क्षेत्रों में कुछ समुदाय के लोगों में आज भी शिक्षा का अभाव होने के कारण, अफवाहों के कारण भ्रम बना हुआ है जिसे दूर करने के लिए सभी चिकित्सक, क्षेत्र के गणमान्य नागरिक, अधिकारी गण साथ ही पार्टी के जिम्मेदार पदाधिकारी गण और स्वयं मेरे द्वारा लगातार प्रयास जारी है कि सभी लोग वेक्सीनेशन कराकर इस महामारी से अपना व समाज के लोगों का बचाव करें, कोविड गाइडलाइंस का पूर्ण पालन करें।

सी एच सी प्रभारी डॉक्टर रंजीत वर्मा ने बताया कि लोगों की सुविधा के लिए महिलाओं का अलग वेक्सीनेशन केंद्र बनाया है, पुरुषों के लिए अलग व्यवस्था की गई है हम आपको स्वास्थ्य सेवाएं देने को हमेशा ततपरता से लगे हैं भ्रम को छोड़कर अफवाहों से बचें, और ज्यादा से ज्यादा वैक्सीनेशन का लाभ लें।

Published :