Heropanti 2: टाइगर श्रॉफ के साथ ‘विसल बजा 2.0’ पर सॉन्ग पर ईशा गुप्ता का कातिलाना डांस, वीडियो वायरल

बॉलीवुड की हॉट एक्ट्रेस ईशा गुप्ता एक बार फिर सुर्खियों में है, इस बार ईशा टाइगर श्राफ के नए हिट सॉन्ग ‘विसल बजा 2.0’ की वजह से चर्चा में है। पढ़ें पूरा मामला डाइनामाइट न्यूज पर

Updated : 27 April 2022, 6:08 PM IST
google-preferred

मुंबई:  बॉलीवुड अभिनेत्री ईशा गुप्ता ने टाइगर श्राफ के साथ हीरोपंती 2 के गाना 'विसल बजा 2.0' पर डांस किया है।

टाइगर श्रॉफ इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'हीरोपंती 2' को लेकर चर्चा में हैं। हाल ही में हीरोपंती 2 का नया गाना 'विसल बजा 2.0' रिलीज हुआ था। ईशा गुप्ता ने अपने इंस्टाग्राम पर टाइगर के साथ वीडियो शेयर किया है। वीडियो में दोनों 'विसल बजा 2.0' पर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं।

ईशा ने वीडियो के कैप्शन में लिखा, 'ये हीरोपंती 2 के लिए।'

गौरतलब है कि फिल्म हीरोपंती 2 में टाइगर श्रॉफ बबलू के मुख्य किरदार में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में उनके साथ तारा सुतारिया और नवाजउद्दीन सिद्दिकी की भी अहम भूमिका है। अहमद खान के निर्देशन में बनी इस फिल्म का निर्माण साजिद नाडियाडवाला फिल्म्स के बैनर तले किया गया है। यह फिल्म 29 अप्रैल, 2022 को ईद के मौके पर रिलीज होगी। (यूनिवार्ता)

Published : 
  • 27 April 2022, 6:08 PM IST

Advertisement
Advertisement