Uttar Pradesh: दीपोत्सव के चलते अयोध्या में 2 दिन के लिये भारी वाहनों का प्रवेश रहेगा प्रतिबंधित

डीएन संवाददाता

रामनगरी अयोध्या में हर साल की तरह इस वर्ष भी दीपोत्सव का भव्य आयोजन किया जायेगा। दीपोत्सव के मद्देनजर अयोध्या में दो दिन के लिये भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

अयोध्या में हर साल की तरह इस वर्ष भी दीपोत्सव
अयोध्या में हर साल की तरह इस वर्ष भी दीपोत्सव


अयोध्या: रामनगरी अयोध्या में हर साल की तरह इस वर्ष भी दीपोत्सव का भव्य आयोजन किया जायेगा। दीपोत्सव के मद्देनजर अयोध्या में 22 अक्टूबर की रात आठ बजे से दो दिन तक के लिये भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। इसके लिये जिले की सीमा से भी यातायात डायवर्जन रहेगा। 

यह भी पढ़ें: दिवाली पर CM योगी पहुंचे राम जन्मभूमि अयोध्या, राम लला के दर्शन कर हनुमानगढ़ी में की पूजा अर्चना

प्रशासन के मुताबिक आगामी 22 अक्टूबर की रात आठ बजे से 24 अक्टूबर की सुबह दस बजे तक यातायात डायवर्जन लागू रहेगा। इसके अतिरिक्त भीड़ नियंत्रण के लिए रामनगरी में जगह-जगह बैरियर की व्यवस्था भी की गई है।

यह भी पढ़ें: जानिये सीएम योगी ने काबुल नदी के जल से क्यों किया अयोध्या में राम जन्मभूमि का जलाभिषेक

लखनऊ से गोरखपुर एवं बस्ती की ओर जाने वाले वाहनों को बाराबंकी से जरवल रोड, कर्नलगंज, उतरौला, डुमरियागंज से गोरखपुर की ओर डायवर्ट किया जाएगा। 

गोंडा एवं बलरामपुर की ओर से अयोध्या होकर लखनऊ एवं बाराबंकी की ओर जाने वाले वाहनों को गोंडा अथवा मनकापुर से ही रोककर कर्नलगंज, जरवल रोड, रामनगर चौराहा होते हुए बाराबंकी-लखनऊ की ओर भेजा जाएगा। इसी तरह अन्य राजमार्गों पर डायवर्जन को अपनाना होगा।

सीओ यातायात आशुतोष मिश्र के मुताबिक दीपोत्सव पर यातायात व्यवस्था को सुचारु रखने के लिए यह व्यवस्था की जा रही है।










संबंधित समाचार