Entertainment: फरहान अख्तर की फिल्म ‘जी ले जरा’ की शूटिंग को लेकर आई ये बड़ी अपडेट

हिंदी फिल्म अभिनेता और फिल्म निर्माता फरहान अख्तर ने अपनी अगली फिल्म ‘जी ले जरा’ की शूटिंग राजस्थान में करने में दिलचस्पी दिखाई है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 25 March 2023, 12:47 PM IST
google-preferred

जयपुर: हिंदी फिल्म अभिनेता और फिल्म निर्माता फरहान अख्तर ने अपनी अगली फिल्म ‘जी ले जरा’ की शूटिंग राजस्थान में करने में दिलचस्पी दिखाई है।

अख्तर ने शुक्रवार को प्रमुख सचिव पर्यटन गायत्री राठौर से मुलाकात कर योजनाओं पर चर्चा की।

एक विज्ञप्ति के अनुसार फरहान ने फिल्म पर्यटन प्रोत्साहन नीति शुरू करने के लिए राजस्थान सरकार की सराहना की है, जिसका उद्देश्य राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देना है।

नीति यह सुनिश्चित करती है कि राजस्थान फिल्म निर्माताओं के लिए एक पसंदीदा स्थान बने और उन्हें राज्य में अपनी फिल्मों की शूटिंग करने के लिए प्रोत्साहित करे।

इस कदम से राजस्थान की सांस्कृतिक विरासत, लोक संगीत, कला और हस्तशिल्प की सुंदरता को प्रदर्शित करके पर्यटन को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है।

राठौर ने कहा, ‘‘प्राकृतिक सुंदरता, आकर्षक इतिहास और विविध संस्कृति के मामले में राज्य के पास देने के लिए बहुत कुछ है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मेरा मानना है कि यहां एक फिल्म की शूटिंग करना एक समृद्ध अनुभव होगा।’’

Published : 
  • 25 March 2023, 12:47 PM IST