Entertainment: सनी देओल की 'गदर 2' ने बॉक्स ऑफिस पर किया कमाल, जानें पहले दिन की कमाई
सनी देओल, अमीशा पटेल और उत्कर्ष शर्मा अभिनीत फिल्म 'गदर 2' ने रिलीज के पहले दिन 40.10 करोड़ रुपये की कमाई की। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
मुंबई: सनी देओल, अमीशा पटेल और उत्कर्ष शर्मा अभिनीत फिल्म 'गदर 2' ने रिलीज के पहले दिन 40.10 करोड़ रुपये की कमाई की। फिल्म निर्माताओं ने शनिवार को यह जानकारी दी।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, ‘गदर 2’, वर्ष 2001 में आई सुपरहिट फिल्म ‘गदर: एक प्रेम कथा’ की अगली कड़ी है। फिल्म का निर्देशन अनिल शर्मा ने किया है। यह फिल्म शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई।
यह भी पढ़ें |
Bollywood: जानिये फिल्म ‘गदर 2’ में अपने बेटे के लिए क्या बोले सनी देओल
फिल्म निर्माताओं ने एक प्रेस नोट में कहा, 'सनी देओल अभिनीत 'गदर 2' ने शुक्रवार को बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दी और भारत में 40.10 करोड़ रुपये का असाधारण शुद्ध संग्रह किया।'
जी स्टूडियोज के बैनर तले बनी इस फिल्म में सनी देओल- तारा सिंह, अमीषा पटेल- सकीना और उत्कर्ष शर्मा- चरणजीत के किरदार में हैं।
यह भी पढ़ें |
Bollywood: सनी देयोल की 'गदर 2' ने बॉक्स ऑफिस पर उखड़े कमाई के हैंडपंप, किया 100 करोड़ का आंकड़ा पार
फिल्म निर्माताओं के मुताबिक, यह फिल्म इस साल पहले दिन कमाई के मामले में दूसरी सबसे बड़ी फिल्म बनकर उभरी है। इससे पहले शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ ने रिलीज के पहले दिन 55 करोड़ रुपये की कमाई की थी।